Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के लिए कैसे तैयार होगा ₹47 लाख का फंड? जानें स्कीम से जुड़े सारे फायदे
भारत सरकार की लोकप्रिय बचत योजना Sukanya Samriddhi Yojana आज के समय में बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे भरोसेमंद विकल्प मानी जा रही है. अगर माता-पिता बेटी के जन्म के साथ ही इस योजना में निवेश शुरू कर दें, तो उसकी पढ़ाई और शादी के समय एक मजबूत फंड तैयार किया जा सकता है. खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है और इस पर मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है, जिससे यह बाकी निवेश विकल्पों से ज्यादा आकर्षक बन जाती है.
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत दस साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर खाता खोला जा सकता है. इसमें हर साल न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. निवेश की अवधि 15 साल की होती है, जबकि खाता 21 साल में मैच्योर होता है. मौजूदा समय में इस योजना पर सरकार द्वारा तय किया गया ब्याज दर अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है, जिससे कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
More Videos
PFRDA Committee on Assured Pension in NPS : NPS में पक्की पेंशन देने का नया प्लान, कितना होगा कारगर?
EPS-95 Pension ₹7,500 नहीं दे पाएगी सरकार, ₹5,000 मंथली पेंशन के लिए हो जाओ तैयार!
बढ़ गई आधार की फीस! अब ₹50 नहीं देने होंगे ₹75। जानिए वजह, ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस चेक का पूरा तरीका




