क्रेडिट कार्ड की ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी
Credit Card को अगर आप ठीक से उपयोग करें तो आपको इससे कई फायदे मिल सकते हैं लेकिन अगर आप इसका ठीक से इस्तेमाल नहीं करते तो आपको इसके इस्तेमाल से कई नुकसान भी हो सकते हैं. कहा जाता है कि हर इंसान क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता, ये बात खासकर नए यूजर्स पर भी लागू होती है जो सोचे-समझे बगैर क्रेडिट कार्ड तो ले लेते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड के ऐसे जाल में फंसते है जिससे निकलना उनके लिए मुश्किल हो जाता है. क्रेडिट कार्ड से जुड़ी आपकी कई गलतियां आपको बाद में जाकर महंगी पड़ती हैं. आइए आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जिनसे बचकर आप इसका इस्तेमाल समझदारी से कर सकते हैं.
More Videos
भारत के पेंशन सिस्टम को Global Index में मिला 45वें स्थान के साथ Grade D, जानें क्यों खतरनाक है ये रिपोर्ट
PM जनधन योजना के 26% अकाउंट हुए Inactive, जानिए क्यों बढ़ रही है निष्क्रिय खातों की संख्या?
PPF vs RD: टैक्स सेविंग या फिक्स रिटर्न, जानें कौन है आपके लिए बेहतर निवेश विकल्प




