
FD पर कौन-सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
आप फिक्स्ड और सेफ रिटर्न चाहते हैं तो बैंक एफडी को चुन सकते हैं. यहां एक निश्चित समय तक किया गया आपका निवेश सुरक्षित भी रहता है साथ ही आपको अपने निवेश पर हर साल एक फिक्स्ड रिटर्न भी मिलता है. इसलिए अपने निवेश को सुरक्षित रखने वाले निवेशक हमेशा बैंक एफ डी में निवेश करना ही बेहतर समझते हैं. आइए जानते हैं कि देश के दो सबसे बड़े सरकारी बैंकों में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर क्या है और एक निश्चित समय तक पैसे को निवेश कर आप कितना रिटर्न पा सकते हैं.
More Videos

ITR Form में हो गया बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे भरना होगा रिटर्न

FD पर ये Bank दे रहे हैं सबसे धांसू रिटर्न, यहां मिलेगा आपको अपने निवेश पर सबसे ज्यादा रिटर्न

कैसे फाइल करें ITR: इस बदलाव के बाद अब ज्यादा टैक्सपेयर भर पाएंगे ITR 1 और ITR 4 Form
