क्या नए लेबर कोड से, घटेगी आपकी सैलरी?
क्या नए लेबर कोड्स लागू होने के बाद आपकी टेक-होम सैलरी वाकई कम हो जाएगी? यह सवाल हर सैलरीड प्रोफेशनल के मन में है. असल में, ‘50% बेसिक पे’ नियम का मतलब है कि कुल CTC का आधा हिस्सा अब बेसिक सैलरी होना चाहिए. इससे EPF (Provident Fund), ग्रेच्युटी और अन्य रिटायरमेंट बेनिफिट्स की गणना बढ़ेगी, लेकिन इसके साथ ही इन कटौतियों के कारण आपकी मंथली टेक-होम सैलरी घट सकती है.
लेबर मिनिस्ट्री ने हाल ही में इस पर स्पष्ट किया कि कंपनियों को अपने सैलरी स्ट्रक्चर को नए नियमों के अनुसार री-डिजाइन करना होगा. इससे PF अपने आप बढ़ सकता है, अगर बेसिक सैलरी ज्यादा होती है. CTC वही रहेगा, लेकिन ब्रेकअप में बदलाव तय है. यानी, अगर आपकी कंपनी नए नियमों को अपनाती है, तो आपको लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स मिलेंगे, पर मंथली इनहैंड सैलरी कुछ कम लग सकती है.




