बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से घर बैठे होगी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री; 80 प्लस उम्र वालों को मिलेगा फायदा

बिहार सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत 80 साल से अधिक उम्र के लोग अब जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री घर बैठे करा सकेंगे. यह डोरस्टेप प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सर्विस 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी और यह सात निश्चय-3 कार्यक्रम का हिस्सा है.

Bihar Doorstep Property Registration: बिहार सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अहम और राहत देने वाला फैसला लिया है. राज्य में 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को अब जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. 1 अप्रैल 2026 से राज्य में डोरस्टेप प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू की जाएगी, जिसके तहत सरकारी अधिकारी खुद बुजुर्गों के घर जाकर पूरी रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करेंगे. इस पहल का उद्देश्य बुजुर्ग नागरिकों को शारीरिक, मानसिक और समय से जुड़ी परेशानियों से राहत देना है.

क्यों शुरू की गई यह सुविधा

कई बुजुर्गों के लिए रजिस्ट्री ऑफिस तक पहुंचना बेहद कठिन होता है. लंबी कतारें, दस्तावेजों की जांच और बार-बार चक्कर काटना उनके लिए थकाने वाला बन जाता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को उनके घर पर ही यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

कब से लागू होगी योजना

यह योजना बिहार सरकार के सात निश्चय-3 कार्यक्रम का हिस्सा है, जो 2025 से 2030 तक लागू रहेगा. यह सुविधा आधिकारिक रूप से 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगी. सरकार ने इस योजना पर लोगों से सुझाव भी मांगे हैं, जो 19 जनवरी 2026 तक ईमेल के जरिए भेजे जा सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत

बिहार सरकार एक नई लैंड इनफॉर्मेशन सिस्टम भी शुरू कर रही है. इसके तहत खरीदार और विक्रेता दोनों को रजिस्ट्री से पहले जमीन से जुड़ी पूरी और अपडेटेड जानकारी दी जाएगी. इससे फर्जीवाड़े और विवादों की संभावना कम होगी.
घर बैठे रजिस्ट्री की यह सुविधा बिहार के बुजुर्ग नागरिकों के लिए बड़ा बदलाव साबित होगी. इससे उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री प्रक्रिया ज्यादा आसान और पारदर्शी बनेगी.

यह भी पढ़ें: Shadowfax Technologies IPO से चमकी दो दोस्तों की किस्मत, ₹70 लाख 10 साल में बना ₹100 करोड़; 158 गुना रिटर्न

Latest Stories

दिल्ली में घर खरीदने का बड़ा मौका, DDA ने लॉन्च की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम-2026, जानें कैसे करें अप्लाई

गंगा एक्सप्रेसवे का इंतजार खत्म! फरवरी में खुलेगा 594 KM का मेगा हाईवे, इन 12 जिलों की बदलेगी सूरत, जानें कितना बचेगा समय

यूपी में रियल एस्टेट निवेश 54% उछला, नोएडा बना हॉटस्पॉट, लखनऊ दूसरे नंबर पर, धार्मिक शहरों में भी बढ़ा इंवेस्टमेंट

UP सरकार की बड़ी राहत, अब मात्र 10 हजार रुपये में होगी पैतृक संपत्ति की रजिस्ट्री; रेंट एग्रीमेंट में भी 90 फीसदी तक कटौती

एयरपोर्ट, फैक्ट्री और फाइनेंस हब… रियल एस्टेट का अगला बूम यहीं होगा! 2026 की टॉप 6 ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट सिटीज

भारत के अमीरों का ऐसा शौक, केवल 51 घर के लिए फूंक दिए 7,186 करोड़ रुपये