रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर ऑटो चलाने वाले तक खरीद सकते हैं दिल्ली में घर, DDA लेकर आई है स्कीम

DDA Flats Schemes: दिल्ली में घर खरीदने के लिए डीडीए स्कीम लेकर आई है. इसके जरिए लोग आसानी से घर खरीद सकते हैं. लोन के लिए डीडीए ने एक फिनटेक कंपनी से साझेदारी भी की है. दो स्कीम के जरिए घर खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

affordable housing Image Credit: Getty image

DDA Flats Schemes: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीडीए फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई दो हाउसिंग स्कीम के तहत खरीद सकते हैं. इन स्कीमों में वंचित समूहों को अलग-अलग कैटेगरी में 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. 4 मार्च तक डीडीए ने वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 2,800 करोड़ रुपये के 7,231 फ्लैट बेचे हैं, जो एक रिकॉर्ड है. हाउसिंग स्कीम की लोकशन नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर है. स्कीम के तहत फ्लैट खरीदने की डेडलाइन 31 मार्च है.

सबका घर आवास योजना के लिए कौन है पात्र?

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), ऑटो-रिक्शा चालक, कैब चालक, रेहड़ी-पटरी वाले, महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक या वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता, दिव्यांग व्यक्ति और एससी/एसटी वर्ग से संबंधित व्यक्ति इस स्कीम के पात्र हैं. चालकों के पास परिवहन विभाग, जीएनसीटीडी से परमिट और रजिस्टेशन होना चाहिए. रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए.

बुकिंग राशि

श्रमिक आवास योजना 2025 के पात्र कौन हैं?

कॉमन चेकलिस्ट

Latest Stories

बिल्डर के वादों में मत फंसिए! जानें तैयार घर और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में कौन सा है बेहतर सौदा, सही फैसला बचाएगा टैक्स भी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिसंबर में होगा शुरू, 2026 में उड़ेंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स

DDA ने शुरू किया जन साधारण आवास योजना का दूसरा चरण, 11 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें लोकेशन डिटेल्स

दिल्ली में बनेगा 48 मंजिला ‘DDA Towering Heights’, 31 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग; जानें प्रक्रिया

DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

इस धनतेरस प्रॉपर्टी खरीदते समय भूल के भी ना करें ये गलती, वरना जिंदगी भर पछताएंगे…जानिए जरूरी बातें