DDA Premium Housing Scheme 2025: दिल्ली में लग्जरी फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

DDA ने एक नई Premium Housing Scheme लॉन्च है. इसके तहत दिल्ली के Dwarka, Vasant Kunj, Jasola समेत कई प्राइम लोकेशंस पर HIG, MIG, LIG और EHS फ्लैट्स मिल रहे हैं. इसके DDA की तरफ से ई-ऑक्शन आयोजित की जा रही है. रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से शुरू हो गया है. जानें आवेदन की पूरी पक्रिया.

दिल्ली में घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए DDA ने ‘अपना घर आवास योजना’ शुरू की है. Image Credit: DDA

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने देश की राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में प्रीमियम फ्लैट्स की पेशकश की है. DDA Premium Housing Scheme 2025 के तहत अलग-अलग कैटेगरी में पेश किए गए इन फ्लैट के लिए आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह E-Auction के जरिये की पूरी की जाएगी. ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुके हैं. फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए DDA e-services portal eservices.dda.org.in)और SBI e-auction platform dda.etender.sbi/SBI पर जा सकते हैं.

DDA ने ऑफर किया?

DDA ने अपनी इस स्कीम के तहत HIG, MIG, LIG और EHS Flats के साथ-साथ कार और स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

HIG Premium Flats: वसंत कुंज और द्वारका जैसे हाई-एंड लोकेशंस पर DDA ने 1.6 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये के बीच में 3BHK-4BHK फ्लैट ऑफर किए हैं.

MIG Flats: जहांगीरपुरी, पीतमपुरा और नंद नगरी में 60 लाख से 1.5 करोड़ की कीमत में 2BHK–3BHK फ्लैट दिए जा रहे हैं.

LIG Flats: रोहिणी में 39 लाख से 54 लाख रुपये की कीमत में 1BHK-2BHK ऑफर किए गए हैं. इसके अलावा EHS Category में द्वारका के पास 38.7 लाख में फ्लैट उपलब्ध हैं. वहीं, Special SFS Flats कैटेगरी में शालीमार बाग और रोहिणी में 90 लाख से 1 करोड़ बीच में कुछ यूनिट उपलब्ध हैं.

कीमत और बोली की प्रक्रिया

HIG Flats के लिए रिजर्व प्राइस 1.35 करोड़ से 2.9 करोड़ तक रखी गई है. इसके अलावा HIG 4BHK के लिए Earnest Money Deposit (EMD) 20 लाख रुपये, 3BHK HIG के लिए 15 लाख और MIG/2BHK के लिए 10 लाख रुपये है. फ्लैट्स की अंतिम कीमत ऑनलाइन E-Auction में बोली लगाने से तय होगी.

कितने दिन में जमा करनी होगी रकम?

मिसाल के तौर पर आप द्वारका में 1.6 करोड़ के रिजर्व प्राइस वाले फ्लैट पर बोली लगाते हैं और 1.75 करोड़ में जीतते हैं, तो आपको 25% राशि 7 दिन में और बाकी 75% राशि 90 दिन में चुकानी होगी.

आवेदन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पेमेंट और पजेशन की शर्तें

क्यों कर सकते हैं विचार?

DDA Premium Housing Scheme 2025 राजधानी दिल्ली में सस्ती से प्रीमियम तक की रेंज में घर खरीदने का बड़ा मौका है. Dwarka, Vasant Kunj, Rohini, Pitampura जैसे प्रीमियम लोकेशंस में फ्लैट्स की ई-नीलामी से खरीदारों को ट्रांसपेरेंट और डिजिटल प्रक्रिया का फायदा मिलेगा.

Latest Stories

FY25 की पहली तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर ने मारी बड़ी छलांग, 28 कंपनियों ने किए 53000 करोड़ रुपये के सेल्स

गाजियाबाद के लिए UP सरकार ने मंजूर किया GIS आधारित मास्टर प्लान, विकास का होगा नया खाका

लखनऊ को मिलेंगी चार नई टाउनशिप, आवास के साथ रोजगार की समस्या होगी दूर; 20,000 करोड़ रुपये से अधिक होंगे खर्च

पीएम मोदी ने दिल्ली को दिया तोहफा, 11000 करोड़ की दो हाईवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन; ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

ट्रंप भारत को कहते हैं डेड इकोनॉमी, खुद कमा लिए 175 करोड़, तैयार कर लिया 11 मिलियन वर्गफुट का साम्राज्य

गंगा किनारे घर बनाने का मौका, रुड़की रोड पर मिल रहे हैं प्लॉट; 11 अगस्त है आखिरी तारीख