पीएम मोदी ने दिल्ली को दिया तोहफा, 11000 करोड़ की दो हाईवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन; ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) का उद्घाटन किया. इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी. द्वारका एक्सप्रेसवे राजधानी को प्रमुख स्थानों से जोड़ेगा, जबकि यूईआर-दो औद्योगिक क्षेत्रों व बाहरी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देगा. इन परियोजनाओं से आंतरिक और बाहरी रिंग रोड का दबाव घटेगा साथ ही यातायात सुगम होगा.
PM Modi highway inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को दिल्ली में दो प्रमुख राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) शामिल हैं. 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत वाली इन परियोजनाओं से राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में यातायात की भीड़भाड़ को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को फायदा होगा.
हमारी सरकार दिल्लीवासियों की परेशानियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट में छह गुना बढ़ोतरी की गई है.
द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड)
द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड राजधानी के यातायात ढांचे में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसकी कुल लंबाई 10.1 किलोमीटर है, जिसका निर्माण लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के प्रमुख स्थानों जैसे यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो से जुड़कर मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया गया है. पहले चरण में शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है, जबकि दूसरे चरण में द्वारका सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का मार्ग बनाया गया है. यह खंड शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) को सीधा संपर्क प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें: ROCE vs ROE: भावनाओं पर नहीं, नंबरों पर करें निवेश; स्मार्ट निवेशक के लिए जानें दोनों क्यों हैं जरूरी
शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो)
शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) दिल्ली के यातायात को सुगम बनाने वाली एक अन्य प्रमुख परियोजना है, जिसकी लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपये है. यह सड़क अलीपुर से दिचाओं कलां तक फैली हुई है और दिल्ली के बाहरी इलाकों को बेहतर ढंग से जोड़ती है. इस मार्ग का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए एक नया संपर्क मार्ग प्रदान करता है.
इससे न केवल औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि दिल्ली के आंतरिक और बाहरी रिंग रोड पर यातायात का दबाव भी कम होगा. साथ ही, यह मार्ग मुकरबा चौक, धौला कुआं और राष्ट्रीय राजमार्ग-9 जैसे व्यस्त स्थानों पर ट्रैफिक को सुचारू बनाएगा. इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यातायात की स्थिति में क्रांतिकारी सुधार आएगा और लाखों लोगों की यात्रा सुविधाजनक होगी.