NCR में लोगों को नहीं चाहिए अब सस्ते घर! 80 फीसदी फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ से रही ज्यादा

साल 2024 में NCR के रियल एस्टेट बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिला. लग्जरी घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया, जबकि सस्ते घरों की डिमांड घटी. जानिए क्यों NCR में महंगे घरों की तरफ बढ़ रहा है खरीदारों का रुझान.

बिगड़ता हाउसिंग मार्केट! Image Credit: Freepik

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के रेजिडेंशियल मार्केट में साल 2024 में बेहद दिलचस्प तस्वीर उभरकर आई है. इस साल खरीदे गए घरों में से 80 फीसदी घरों की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. यह आंकड़ा दिखाता है कि अब लोग न सिर्फ बड़े और आधुनिक घरों को तरजीह दे रहे हैं बल्कि उनकी प्राथमिकता भी हाई फैशन और आरामदायक घरों की ओर बढ़ रही है.

1 करोड़ से ऊपर की प्रॉपर्टीज पर छाया NCR

नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में NCR के आवासीय बाजार में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली प्रॉपर्टीज़ का बोलबाला रहा. 1 से 5 करोड़ रुपये की कीमत वाले घरों में सबसे ज्यादा हलचल रही जिसमें गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा घर खरीदने के मामले में सबसे आगे रहा. इन इलाकों में प्रमुख डेवलपर्स ने प्रीमियम लोकेशन और एडवांस सुविधाओं के साथ कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए.

करोड़ों के घर खरीदारी के आंकड़ों में उछाल

सस्ते घरों की मांग में गिरावट

इसके विपरीत, 50 लाख रुपये से कम की कीमत वाले घरों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. इस कैटेगरी में 43 फीसदी की गिरावट आई और इस साल महज 4,223 घर बिके. 50 लाख से 1 करोड़ रुपये की कैटेगरी में भी 45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: कुंभ आते ही क्यों टूट जाता है बाजार? रिपोर्ट ने दिखाया आंकड़ों का संयोग

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

नाइट फ्रैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक, उत्तर क्षेत्र, मुदस्सिर ज़ैदी ने कहा, “1 करोड़ रुपये से अधिक की प्रॉपर्टीज की मांग में मजबूत बनी हुई है. हाई क्लास के खरीदारों के लिए महामारी के बाद बड़े और मॉर्डन घर एक नई प्राथमिकता बन गए हैं. गुरुग्राम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस सेगमेंट में जबरदस्त रुचि देखी गई है.”

Latest Stories

अगले चार साल में शहरी इंफ्रा में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद, देश के बुनियादी ढांचे को मिलेगी रफ्तार

DDA Premium Housing Scheme 2025: दिल्ली में लग्जरी फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

FY25 की पहली तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर ने मारी बड़ी छलांग, 28 कंपनियों ने किए 53000 करोड़ रुपये के सेल्स

गाजियाबाद के लिए UP सरकार ने मंजूर किया GIS आधारित मास्टर प्लान, विकास का होगा नया खाका

लखनऊ को मिलेंगी चार नई टाउनशिप, आवास के साथ रोजगार की समस्या होगी दूर; 20,000 करोड़ रुपये से अधिक होंगे खर्च

पीएम मोदी ने दिल्ली को दिया तोहफा, 11000 करोड़ की दो हाईवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन; ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात