हॉलिडे होम का नया कॉन्सेप्ट, नैनीताल, शिमला और ऋषिकेश बने पहली पसंद, जानें क्या है वहां घर का रेट
रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म मैजिकब्रिक्स की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ऋषिकेश जैसे हिल स्टेशनों में घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है. साल 2025 में लोग शहर की भीड़ से दूर शांत जगहों पर घर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. ये घर छुट्टियां मनाने, रिमोट वर्क करने या निवेश के उद्देश्य से खरीदे जा रहे हैं.
Holiday Home: इन दिनों भारत में हॉलिडे होम का चलन बढ़ रहा है. लोग नैनीताल, शिमला, देहरादून और ऋषिकेश जैसे डेस्टिनेशनों पर घर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. दरअसल, रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म मैजिकब्रिक्स की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ऋषिकेश जैसे हिल स्टेशनों में घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है. साल 2025 में लोग शहर की भीड़ से दूर शांत जगहों पर घर खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं. ये घर छुट्टियां मनाने, रिमोट वर्क करने या निवेश के उद्देश्य से खरीदे जा रहे हैं.
इन शहरों में घरों की मांग बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, नैनीताल में घरों की मांग 49% बढ़ी है. शिमला और ऋषिकेश में 30%, जबकि देहरादून में 25% है. लोग अब साफ हवा, शांति और प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं. हालांकि, इन जगहों पर घरों की उपलब्धता कम हो रही है. नैनीताल में 21%, शिमला में 12% और देहरादून में 5% घरों की कमी हुई है. ऋषिकेश में स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन मांग ज्यादा होने से कीमतें जल्द बढ़ सकती हैं.
घरों की औसत कीमत है किफायती
इन शहरों में घरों की औसत कीमत अभी किफायती है. नैनीताल में प्रति वर्ग फुट 6,475 रुपये, देहरादून में 5,653 रुपये, शिमला में 7,473 रुपये और ऋषिकेश में 7,558 रुपये है. अमृतसर और वाराणसी जैसे शहर भी लोकप्रिय हो रहे हैं. लोग इन जगहों पर साफ हवा, शांति और प्रकृति के लिए घर खरीद रहे हैं. रिमोट वर्क की सुविधा ने इसे और आसान बना दिया है. ये घर छुट्टियों के लिए और किराए पर देने के लिए भी बेस्ट हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
घर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे, जगह का कनेक्शन अच्छा हो. जमीन के कानूनी कागजात जरूर चेक करें . पहाड़ी इलाकों में कुछ विशेष नियम हो सकते हैं. भरोसेमंद बिल्डर से ही डील करें. घर की देखभाल का खर्च भी ध्यान में रखें, क्योंकि आप वहां हमेशा नहीं रहेंगे. यदि किराया कमाना चाहते हैं, तो पर्यटन की स्थिति का आकलन करें.