LDA की बड़ी योजना, लखनऊ के 1090 चौराहे पर बनेगा होटल-कॉम्प्लेक्स; गोमती नदी के किनारे ग्रुप हाउसिंग बनाने की तैयारी
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर में दो बड़ी प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है. इनकी लागत करीब 3300 करोड़ रुपये होगी. यह प्रोजेक्ट शहर में पर्यटन और व्यापार को बढ़ाएगा और नौकरियों के नए मौके देगा. यह काम पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से होगा. इसमें एलडीए और प्राइवेट कंपनी साथ मिलकर काम करेंगे.
The Lucknow Development Authority: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) शहर में दो बड़ी प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है. इनकी लागत करीब 3300 करोड़ रुपये होगी. ये परियोजनाएं शहर की सबसे अच्छी जगहों पर होंगी और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देंगी. पहली परियोजना 1090 चौराहे पर होगी. यह लखनऊ का बहुत महत्वपूर्ण इलाका है. यहां एलडीए की 5.5 एकड़ जमीन पर होटल, दुकानें और ऑफिस बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
नौकरियों के नए मौके देगा
यह प्रोजेक्ट शहर में पर्यटन और व्यापार को बढ़ाएगा और नौकरियों के नए मौके देगा. यह काम पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल से होगा. इसमें एलडीए और प्राइवेट कंपनी साथ मिलकर काम करेंगे. इमारत को खास और आकर्षक बनाने के लिए इसका डिजाइन बहुत ध्यान से तैयार किया जाएगा. यह इमारत शहर की नई पहचान बनेगी. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद दुकानें और ऑफिस 90 साल की लीज पर दिए जाएंगे. इसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है.
4000 परिवारों के लिए शानदार घर होंगे
दूसरी परियोजना शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे होगी. यहां 51 एकड़ जमीन पर रिवर व्यू अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. इनकी लागत करीब 2500 करोड़ रुपये होगी. इस प्रोजेक्ट में 4000 परिवारों के लिए शानदार घर होंगे. ये अपार्टमेंट गोमती नदी के किनारे होंगे. इससे हर फ्लैट से नदी का नजारा दिखेगा. यहां 1 BHK से लेकर 4 BHK फ्लैट्स और पेंटहाउस बनेंगे. साथ ही, EWS और LIG श्रेणी के घर भी होंगे. सोसाइटी में जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब और योगा सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी.
तीन हिस्सों में बनाया जाएगा ये प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट को तीन हिस्सों में बनाया जाएगा. इसमें अलग-अलग कंपनियां काम करेंगी. LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट जून 2025 से शुरू होंगे. कंपनियों को काम शुरू करने के बाद तीन साल में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा. इन परियोजनाओं के पास ग्रीन कॉरिडोर और नई सड़कें भी बन रही हैं. इससे ये इलाके और भी खास हो जाएंगेय. ये प्रोजेक्ट लखनऊ को और आधुनिक और सुंदर बनाएंगे.