बांद्रा का बेहद महंगा इलाका जहां रहते हैं सैफ, 1 वर्ग फुट की कीमत 70 हजार, 5.6 करोड़ में मिलेगा 2 BHK

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट स्थित घर में हमला हुआ. सैफ ने यह घर लगभग 10 साल पहले सतगुरु शरण नाम की 12 मंजिला बिल्डिंग में खरीदा था. सैफ का पैतृक घर, पटौदी पैलेस, गुरुग्राम में स्थित है.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट स्थित घर में हमला हुआ Image Credit:

Saif Ali Khan home price :बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान पर बुधवार को एक अज्ञात शख्स ने चाकू से जानलेवा हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए. हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं. यह हमला उनके बांद्रा वेस्ट स्थित घर पर हुआ. बांद्रा मुंबई के पॉश इलाकों में गिना जाता है, जहां कई और बॉलीवुड सुपरस्टार्स के भी घर हैं. ये इलाका इतना महंगा है कि यहां पर 1 वर्ग फुट की कीमत 70 हजार के करीब है.

10 साल पहले खरीदा था घर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान ने लगभग 10 साल पहले सतगुरु शरण नाम की 12 मंजिला बिल्डिंग में एक घर खरीदा था. यह घर करीब 10,000 वर्ग फुट में फैला है, जिसमें पांच बेडरूम, एक जिम, एक म्यूजिक रूम और छह छत वाली बालकनियां हैं. इसमें एक खास छत और एक स्विमिंग पूल भी है, जिसे बनाने में चार साल लगे. इस बिल्डिंग में प्रति वर्ग फुट कीमत करीब ₹70,000 है. इसे सतगुरु बिल्डर्स ने बनाया था, जो मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट बनाने के लिए जाना जाता है.

बांद्रा में प्रॉपर्टी की कीमतें

बांद्रा वेस्ट में प्रॉपर्टी की कीमत ₹50,000 से ₹55,000 प्रति वर्ग फुट है. इस घर में शिफ्ट होने से पहले, सैफ और करीना फॉर्च्यून हाइट्स नामक एक अपार्टमेंट में रहते थे. यह चार मंजिला प्रॉपर्टी थी, जिसमें प्रत्येक मंजिल पर 3BHK फ्लैट थे. 2013 में इस फ्लैट की कीमत ₹48 करोड़ थी और इसका क्षेत्रफल 3,000 वर्ग फुट था.

ये भी पढ़ें-NCR में लोगों को नहीं चाहिए अब सस्ते घर! 80 फीसदी फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ से रही ज्यादा

नवाब खानदान से है संबंध

सैफ अली खान का संबंध पटौदी परिवार से है. वे अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान के बेटे हैं. उनका पैतृक घर पटौदी पैलेस गुरुग्राम में स्थित है. यह 10 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 150 कमरे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, इस पैलेस की अनुमानित कीमत करीब ₹800 करोड़ है.

बांद्रा वेस्ट में कई लक्जरी प्रॉपर्टी

बांद्रा वेस्ट में आप रुपारेल ओरियन, हिल रिज अपार्टमेंट्स और के. रहेजा पाम कोर्ट जैसी प्रॉपर्टीज देख सकते हैं. इसके अलावा, लेक प्लेजेंट और चैलेंजर टावर जैसे अन्य महंगे प्रोजेक्ट भी हैं. इन प्रोजेक्ट्स में 1, 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स हैं. इनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन है और इसे शांत और सुकून भरा जीवन प्रदान करने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. मैजिक ब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पर फ्लैट्स की कीमत ₹2 करोड़ से शुरू होकर ₹8 करोड़ तक है.

Latest Stories

अगले चार साल में शहरी इंफ्रा में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद, देश के बुनियादी ढांचे को मिलेगी रफ्तार

DDA Premium Housing Scheme 2025: दिल्ली में लग्जरी फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

FY25 की पहली तिमाही में रियल एस्टेट सेक्टर ने मारी बड़ी छलांग, 28 कंपनियों ने किए 53000 करोड़ रुपये के सेल्स

गाजियाबाद के लिए UP सरकार ने मंजूर किया GIS आधारित मास्टर प्लान, विकास का होगा नया खाका

लखनऊ को मिलेंगी चार नई टाउनशिप, आवास के साथ रोजगार की समस्या होगी दूर; 20,000 करोड़ रुपये से अधिक होंगे खर्च

पीएम मोदी ने दिल्ली को दिया तोहफा, 11000 करोड़ की दो हाईवे प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन; ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात