स्‍मॉलकैप के उभरते सितारे हैं ये 2 स्‍टॉक्‍स, कर्ज जीरो और कमाई में हीरो, ROCE कर रहा कमाल, रखें नजर

वैसे तो लार्जकैप स्‍टॉक निवेशकों के भरोसेमंद होते हैं, लेकिन कई बार छोटी कंपनियों के शेयर भी धमाल मचाते नजर आते हैं. आज हम आपको दो ऐसे ही स्‍मॉलकैप स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे जिनका ROCE दमदार है, साथ ही कंपनियों पर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है. ऐसे में इन्‍हें फोकस में रखना होगा.

कर्ज से कोसों दूर कंपनियों ने की कमाई Image Credit: money9

Smallcap Stocks: भारतीय शेयर बाजार में अक्‍सर बड़े नाम सुर्खियां बंटोरते हैं, लेकिन कुछ स्‍मॉलकैप कंपनियां भी शानदार कमाई कर रही हैं. जिसके चलते ये निवेशकों का भी ध्‍यान खींच रही हैं. ऐसी ही हाल में लिस्टेड दो कंपनियां अपने जबरदस्त कैपिटल दक्षता और जीरो कर्ज मॉडल के चलते 2026 की मजबूत दावेदार बनी हुई हैं. तो कौन-सी हैं वो कंपनियां जिनमें दिख रहा ग्रोथ का दम, आइए नजर डालते हैं.

Safe Enterprises

1976 में स्थापित Safe Enterprises Retail Fixtures Limited दुकानों के लिए फिटिंग और रिटेल फिक्स्चर तैयार करती है. ये फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और डिपार्टमेंट स्टोर्स तक के लिए कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस मुहैया करती है. कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,315 करोड़ रुपये है. ये जून 2025 में IPO के जरिए 161 करोड़ जुटाकर लिस्ट हुई थी.

कंपनी की ताकत

Influx Healthtech

हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग सेक्‍टर का उभरता सितारा इंफ्लक्‍स सितंबर 2020 में स्थापित हुई थी. यह एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट डेवलपमेंट एंड मैन्‍यूफैक्‍चरिंग ऑर्गेनाइजेंशन (CDMO) है. कंपनी न्यूट्रास्यूटिकल्स, कॉस्मेटिक्स, आयुर्वेदिक/हर्बल प्रोडक्ट्स, वेटरनरी सप्लीमेंट्स और होमकेयर प्रोडक्ट्स बनाती है. ये एंड-टू-एंड सर्विसेज, फॉर्मुलेशन, डेवलपमेंट, रेग्युलेटरी सपोर्ट और कमर्शियलाइजेशन आदि की भी सुविधाएं देती है.

यह भी पढ़ें: इस SME IPO ने डेब्‍यू पर ही स्‍वाहा किए निवेशकों के पैसे, 40% डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए शेयर, ₹96000 डूबे


कंपनी की ताकत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.