इस SME IPO ने डेब्यू पर ही स्वाहा किए निवेशकों के पैसे, 40% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर, ₹96000 डूबे
एसएमई स्टॉक SSMD Agrotech के शेयराें की 2 दिसंबर को लिस्टिंग हुई. इसने डेब्यू के समय से ही निवेशकों को तगड़ा झटका दिया. इसने पहले ही दिन उन्हें काफी नुकसान कराया. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी फ्लैट लिस्टिंग के संकेत दे रहा था.
SSMD Agrotech IPO Listing: शेयर बाजार में आज, 2 दिसंबर को एक SME IPO, SSMD Agrotech की एंट्री हुई. बीएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग ने निवेशकों के अरमानों पर पानी फेर दिया. ये अपने प्राइस बैंड ₹121 के मुकाबले महज ₹73 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, यानी ये करीब 39.67% के हेवी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है.
कितने डूबे पैसे?
IPO का लॉट साइज 1,000 शेयरों का था और रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम दो लॉट लेना जरूरी था. ऐसे में न्यूनतम निवेश ₹2.42 लाख का था. चूंकि SSMD Agrotech के शेयर अपने प्राइस बैंड ₹121 की जगह लगभग 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ ₹73 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. इस लिहाज से इसमें दो लॉट पर करीब 96000 रुपये का नुकसान हुआ.
GMP था जीरो
शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी कमजोर रही, जहां GMP ₹0 था, जो फ्लैट लिस्टिंग का संकेत दे रहा था. लेकिन निवेशकों को इसके शेयरों ने पहले ही दिन बड़ा झटका दिया है.
IPO डिटेल्स
SSMD Agrotech IPO 25 नवंबर को खुला और 27 नवंबर को बंद हुआ था, जबकि अलॉटमेंट 28 नवंबर को फाइनल हुआ था. ₹34 करोड़ के इस इश्यू में 28 लाख नए शेयर जारी किए गए, जिसमें कोई OFS हिस्सा शामिल नहीं था. कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, कुछ ऋणों के भुगतान, और नए D2C डार्क-स्टोर फैक्ट्रीज़ की स्थापना में करेगी. करीब ₹97 लाख इसके नए नमकीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए मशीनरी खरीदने पर खर्च किए जाएंगे.
सब्सक्रिप्शन
तीन दिन में IPO को कुल 1.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जिसमें रिटेल निवेशकों ने 2.54 गुना बोली लगाई. वहीं NII कैटेगरी 0.62 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि QIBs ने 5.33 गुना बोली लगाकर सबसे ज्यादा रुचि दिखाई. कुल मिलाकर कंपनी को 26.6 लाख शेयरों के मुकाबले 43 लाख शेयरों की बोलियां मिलीं.
यह भी पढ़ें: कोहिनूर से कम नहीं ये 3 रेलवे स्टॉक्स, ₹90000 करोड़ तक के ऑर्डर बुक पर बैठी कंपनियां, ग्रोथ पकड़ सकती है रफ्तार
कंपनी का बिजनेस
SSMD Agrotech इंडिया एग्रो-फूड प्रोडक्ट्स के निर्माण, ट्रेडिंग और री-पैकेजिंग में सक्रिय है. इसके ब्रांड्स – Manohar Agro, Super SS, Delhi Special और Shri Dhanlaxmi कई राज्यों में लोकप्रिय हैं. कंपनी का D2C मॉडल माइक्रो-निर्माण इकाइयों के साथ इसकी पहुंच को और मजबूत करता है.
Latest Stories
Gold Rate today: सोने में दिखी मामूली बढ़त तो चांदी हुई 3400 रुपये से ज्यादा सस्ती, मुनाफावसूली से लगा ब्रेक
Opening Bell: बाजार गिरा, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला, मेटल-बैंक शेयर गिरे; NMDC उछला
ऑर्डर बुक की 5 महारथी डिफेंस कंपनियां, सरकार का बड़ा सपोर्ट, 2029 तक शेयर बन सकते हैं गेमचेंजर!
