इन 4 शेयरों में मौका! 70 फीसदी तक भाग सकते स्टॉक्स, ब्रोकरेज ने लगाई मुहर

बाजार में इस समय कई ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स मौजूद हैं जिन पर ब्रोकरेज फर्म्स ने मजबूत अपसाइड की उम्मीद जताई है. ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज द्वारा चुने गए ये पांच स्टॉक्स आने वाले समय में 40 से 70 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं.

भाग सकते हैं ये स्टॉक्स! Image Credit: Canva

बाजार में अक्सर निवेशकों की नजर ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर होती है. क्योंकि जब वे किसी शेयर के लिए टारगेट प्राइस बताते हैं तो काफी रिसर्च करके बताते हैं. बाजार में इस समय कई ऐसे क्वालिटी स्टॉक्स मौजूद हैं जिन पर ब्रोकरेज फर्म्स ने मजबूत अपसाइड की उम्मीद जताई है. ग्लोबल और घरेलू ब्रोकरेज द्वारा चुने गए ये पांच स्टॉक्स आने वाले समय में 40 से 70 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं. आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं.

360 ONE WAM Limited

46,004.6 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर सोमवार को लाल निशान में 1,129.80 रुपये पर बंद हुआ था. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 360 ONE WAM पर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए, इसका टारगेट प्राइस 1,615 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मौजूदा स्तर से यह लगभग 42 फीसदी की संभावित तेजी दिखाता है.

कंपनी पहले IIFL Wealth Management के नाम से जानी जाती थी. यह फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन, एडवाइजरी और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज देती है. इसके ग्राहक मुख्य रूप से हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स होते हैं.

Hindustan Copper Limited

30,354.8 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली हिंदुस्तान कॉपर का शेयर सोमवार को 313.30 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज आनंद राठी ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग जारी की है और इसका टारगेट प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर रखा है, जो मौजूदा कीमत से करीब 43 फीसदी अपसाइड है.

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार की मिनीरत्न कैटेगरी-I कंपनी है. यह कॉपर की खोज, खनन, बेनेफिशिएशन, स्मेल्टिंग और रिफाइनिंग जैसे कामों में लगी हुई है. इसका मुख्य व्यवसाय कॉपर अयस्क को मेटल-इन-कंसन्ट्रेट में बदलना है.

WeWork India Management Limited

8,265.8 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली WeWork India का शेयर सोमवार को 609.40 रुपये पर बंद हुआ. ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 914 रुपये रखा है. इससे स्टॉक में लगभग 48 फीसदी की अपसाइड की संभावना बनती है.

WeWork India देश की अग्रणी प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस कंपनी है. कंपनी टियर-1 शहरों में ग्रेड-A ऑफिस स्पेस को लीज पर लेकर उसे वर्ल्ड-क्लास कोवर्किंग स्पेस में बदलती है.

Apeejay Surrendra Park Hotels Limited

2,957.3 करोड़ रुपये के इस कंपनी का शेयर सोमवार को 136.65 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने इस स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 235 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह मौजूदा स्तर से लगभग 70 फीसदी की संभावित तेजी को बताता है.

कंपनी देशभर में “The Park Hotels”, “The Park Collection” और “Zone by the Park” ब्रांड नामों के तहत होटल्स का संचालन करती है.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.