बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 98 अंक फिसला, मेटल शेयर चढ़े, Dr Reddys Laboratories में खरीदारी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. निफ्टी में Max Healthcare, Dr Reddys Labs, Asian Paints, Titan Company और SBI प्रमुख गेनर रहे. वहीं SBI Life Insurance, Reliance Industries, ICICI Bank, Tech Mahindra और Trent दबाव में रहे. सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली.

स्टॉक मार्केट ओपेनिंग बेल. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 25 नवंबर को भारतीय बाजार हाईर ओपन हुआ. हालाकि शुरुआती मजबूती टिक न सकी और सेंसेक्स 98 अंक नीचे फिसलकर 84,802 पर आ गया, जबकि निफ्टी 25 अंक गिरकर 25,933 पर ट्रेड कर रहा था. मार्केट ब्रेड्थ मिक्स रहा. 1076 शेयर बढे, 1020 शेयर गिरे, और 186 शेयर बिना बदलाव के रहे. निफ्टी में Max Healthcare, Dr Reddys Labs, Asian Paints, Titan Company और SBI प्रमुख गेनर रहे. वहीं SBI Life Insurance, Reliance Industries, ICICI Bank, Tech Mahindra और Trent दबाव में रहे. सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली.

Dr Reddys Laboratories को EU से बडा अप्रूवल

शुरुआती कारोबार में Dr Reddys का शेयर 1.22 प्रतिशत उछलकर 1241 तक पहुंच गया. तेजी की वजह यह रही कि कंपनी को European Commission से AVT03 (denosumab) का अप्रूवल मिल गया है. यह Prolia और Xgeva का बायोसिमिलर है. Prolia एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल osteoporosis के इलाज में किया जाता है.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियन मार्केट का हाल ( 9:00 AM तक )

इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!

सोमवार को कैसा रहा था बाजार?

सोमवार, 24 नवंबर को हफ्ते की शुरुआत बाजार के लिए कमजोर रही. सेंसेक्स 331 अंक फिसलकर 84,901 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 25,960 के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरल फ्रंट पर IT को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स दबाव में रहे. निफ्टी रियल्टी 2.05 फीसदी, मेटल 1.23 फीसदी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.15 फीसदी तक टूटे.

इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: दोनों में कौन कराएगा ज्‍यादा कमाई! डिविडेंड और रिटर्न में कौन सबसे पावरफुल शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.