SENSEX से बाहर होगा Tata Motors PV! इंडिगो की एंट्री की संभावना, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय?
HDFC Securities ने स्टॉक पर Reduce रेटिंग देते हुए इसका ब्रेकअप वैल्यू तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार JLR की वैल्यू 156 रुपये, इंडियन PV बिजनेस की वैल्यू 154 रुपये और Tata Tech में मौजूद हिस्सेदारी की वैल्यू 32 रुपये बनती है. इस तरह कुल वैल्यूएशन 342 रुपये निकलता है, जिसे ही टारगेट प्राइस रखा गया है.
दिसंबर 19 को होने वाले SENSEX रिबैलेंसिंग फैसले में Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) के लिए बड़ा झटका लग सकता है. और TMPV को इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है, जबकि INDIGO की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. अगर ऐसा होता है, तो इंडेक्स फंडो में बड़े पैमाने पर इनफ्लो और आउटफ्लो देखने को मिलेंगे. अनुमान है कि TMPV से लगभग 190 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो हो सकता है, जबकि INDIGO में करीब 315 मिलियन डॉलर का इनफ्लो आने की संभावना है.
शेयर का प्रदर्शन
नवंबर महीने में Tata Motors PV के शेयर पर दबाव साफ दिखा है. इस दौरान स्टॉक करीब 14 प्रतिशत टूट चुका है. अप्रैल 2024 में इसका एडजस्टेड लो 320.64 रुपये रहा था.
क्यों गिर रहा है शेयर?
शेयर में गिरावट की वजह कई नेगेटिव घटनाओं से जुड़ी है. कंपनी की ब्रिटेन स्थित यूनिट JLR ने अपनी EBIT गाइडेंस 5-7 प्रतिशत से घटाकर 0-2 प्रतिशत कर दी, जिसका सीधा असर सेंटिमेंट पर पड़ा. हाल में हुए साइबर अटैक के चलते भी गाइडेंस कमजोर हुई है. इसके अलावा, चीन में लक्जरी टैक्स लगने की आशंका से वहां डिमांड कम होने का डर है, जबकि अमेरिका में भी मांग नरम दिख रही है. इन सभी की वजह से Q3 के प्रदर्शन के भी कमजोर रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
कहां से उम्मीदें?
कमजोर सेंटिमेंट के बावजूद कंपनी के पास कुछ पॉजिटिव ट्रिगर्स भी हैं. Tata Motors की लोकप्रिय SUV Sierra की लॉन्चिंग से सेल्स में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही Nexon और Harrier जैसे मॉडलो पर PLI स्कीम के तहत फायदा मिलने की सम्भावना है, जो वॉल्यूम और मार्जिन दोनों में मदद कर सकता है.
HDFC Securities की राय
HDFC Securities ने स्टॉक पर Reduce रेटिंग देते हुए इसका ब्रेकअप वैल्यू तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार JLR की वैल्यू 156 रुपये, इंडियन PV बिजनेस की वैल्यू 154 रुपये और Tata Tech में मौजूद हिस्सेदारी की वैल्यू 32 रुपये बनती है. इस तरह कुल वैल्यूएशन 342 रुपये निकलता है, जिसे ही टारगेट प्राइस रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: दोनों में कौन कराएगा ज्यादा कमाई! डिविडेंड और रिटर्न में कौन सबसे पावरफुल शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.