Market Outlook 25 Nov: शिखर से शुरू हुई फिसलन बढ़ी, 25,700 पर आया सपोर्ट, आगे क्या हो रणनीति?

लगातार दूसरे दिन फिसलते हुए निफ्टी 26000 के नीचे आ गया है. अब 25,700–25,600 का जोन सपोर्ट बन सकता है, जबकि 26,100–26,150 पर रेजिस्टेंस बरकरार है. ब्रॉडर मार्केट की कमजोरी और स्मॉलकैप के 200-D EMA के नीचे जाने से निवेशकों में सतर्कता बढ़ गई है. बहरहाल, एक्सपर्ट मान रहे हैं कि एक्सपायरी के दिन निफ्टी रेंज बाउंड रह सकता है.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9

शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत हरियाली के साथ हुई थी, लेकिन टॉप लेवल से सेलिंग प्रेशर के सामने बुल्स के कदम डगमगाने लगे और बाजार पिछले सप्ताह की तेजी का करीब पूरा मुनाफा गंवा दिया. निफ्टी 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया और लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट का दबाव और कई सेक्टर्स में तेज बिकवाली यह साफ संकेत दे रही है कि शॉर्ट-टर्म में सतर्कता ही बेहतर रणनीति है.

राइजिंग ट्रेंडलाइन पर अटका निफ्टी

निफ्टी ने सोमवार को गैप-अप शुरुआत की, लेकिन ऊपरी स्तरों पर फॉलो-अप खरीदारी नहीं आई. दिन बढ़ने के साथ इंडेक्स लाल निशान में आ गया और अंत में 0.42% टूटकर 25,959 पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरी गिरावट थी. डेली चार्ट पर हायर–टॉप हायर–बॉटम पैटर्न तो कायम है, लेकिन पिछले कुछ सत्रों से इंडेक्स जून के 25,670 और अक्टूबर के 26,104 के स्विंग टॉप्स को जोड़ने वाली राइजिंग ट्रेंडलाइन पर अटक रहा है. इससे संकेत मिलता है कि 26,100–26,150 पर बड़ा रेजिस्टेंस सक्रिय है.

गहरा सकता है शॉर्ट-टर्म करेक्शन

Angel One के राजेश भोसलें के अनुसार, 25,850–25,800 का जोन 20 DEMA और पिछले सप्ताह के लो के साथ मिलकर मजबूत सपोर्ट बनाता है. इसके नीचे टूटने पर शॉर्ट-टर्म करेक्शन गहरा सकता है. वहीं ऊपर की ओर 26,100 और 26,150 तत्काल रेजिस्टेंस बने रहेंगे.

25,700–25,600 पर मजबूत बेस

Bajaj Broking Research का कहना है कि निफ्टी ने लोअर हाई-लोअर लो के साथ बड़ा बेयर कैंडल बनाया है, जो लगातार दूसरे दिन प्रॉफिट बुकिंग बताता है. उनके मुताबिक इंडेक्स 26,277–25,700 की रेंज में कंसॉलिडेट करेगा, जो आगे की नई तेजी के लिए बेस तैयार करेगा. 50-DMA और चैनल के लोअर बैंड के कारण 25,600–25,800 का जोन डबल सपोर्ट की तरह काम करेगा. ब्रोकरेज के मुताबिक इस गिरावट का इस्तेमाल क्वालिटी मिड और लार्ज कैप को स्टैगर्ड तरीके से जोड़ने के लिए किया जा सकता है. ऑल-टाइम हाई 26,277 के ऊपर निकलने पर 26,500 का रास्ता खुल सकता है.

20-D EMA तक गिरावट संभव

LKP Securities के वत्सल भुवा के मुताबिक अब मोमेंटम कमजोर हो गया है और 20-DEMA तक गिरावट संभव है. भुवा के मुताबिक ऑवरली चार्ट पर लोअर टॉप बना है और इंडेक्स अपने 50-EMA के नीचे बंद हुआ है. वहीं, RSI में भी बेयरिश क्रॉसओवर दिख रहा है. इन संकेतों के मुताबिक मोमेंटम कमजोर है. डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी शुक्रवार के लो के पास बंद हुआ है, जिससे यह 20-DEMA की ओर रिट्रेस कर सकता है. भुवा का कहना है कि इंडेक्स जब तक क्लोजिंग बेसिस पर स्विंग हाई को रिक्लेम न करे, तब तक सावधानी बरतनी होगी.

ब्रॉडर मार्केट की हालत बिगड़ी

सिर्फ फ्रंटलाइन इंडेक्स ही नहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट देखने को मिली. Nifty Smallcap 100 अपनी 200-D EMA के नीचे फिसल गया यह मजबूत बेयरिश संकेत है. इसका RSI 40 के नीचे जा चुका है, जो आगे और कमजोरी की आशंका दिखाता है. Nifty500 में 338 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. सेक्टोरल परफॉर्मेंस में Nifty IT ही इकलौता गेनर रहा, जबकि Realty, Chemical और Metal सबसे कमजोर सेक्टर रहे. Tech Mahindra और Eicher Motors टॉप गेनर्स रहे, जबकि BEL और JSW Steel ने इंडेक्स को सबसे ज्यादा दबाव दिया.

आगे की रणनीति: कहां मिलेगी तेजी की पुष्टि?

मंगलवार की मासिक एक्सपायरी में स्टॉक-विशेष मूव्स हावी हो सकते हैं. बेहतर रहेगा कि ट्रेडर अत्यधिक चयनात्मक रहें और सिर्फ उसी दिशा में ट्रेड करें जहां स्ट्रेंथ साफ दिख रही हो.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

स्टॉक है या मुनाफे की मशीन! 5 साल में 500%, एक साल में 55% और इस साल 43.45% रिटर्न, SBI सिक्योरिटीज ने कहा, अभी 43% और भागेगा

₹276 करोड़ के ऑर्डर मिलते ही दौड़ने लगे इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर, कीमत है ₹20 से कम

दमदार तिमाही नतीजों ने बदला इस कंपनी का माहौल, 3 दिन से अपर सर्किट में स्टॉक; दे चुका है 65433% रिटर्न

Sensex टूटा, सेक्टर कमजोर…पर ACC ने मारी तेज छलांग! इंट्राडे में 6.77 फीसदी की दमदार उछाल

7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, 5 साल में 500% रिटर्न; जानें क्यों दौड़ रहा ये शेयर

सिगरेट & तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, 50+ देशों में है कारोबार, साल भर में दिया 1600% रिटर्न