Diamond Power, HUDCO, Surya Roshni समेत इन शेयरों में आज दिखेगा तगड़ा एक्शन, रखें नजर!

स्टॉक मार्केट में आज कई कंपनियों की खबरें निवेशकों का ध्यान खींचेंगी. कहीं बड़ी डील मिली है, तो कहीं अधिग्रहण, MoU, ऑर्डर विन और निवेश की घोषणाएं हुई हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन स्टॉक्स पर जो आज ट्रेडिंग के दौरान फोकस में रहेंगे.

आज इन शेयरों में दिखेगी हलचल. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बीते कारोबारी सत्र में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी, हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार तेज था. सेंसेक्स 331 अंक गिरकर 84,901 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में भी 109 अंक फिसलकर 25,960 पर बंद हुआ था. कल एक अहम बात ये रही कि निफ्टी ने अपने 26,000 के लेवल को भी तोड़ दिया. IT सेक्टर को छोड़कर अन्य सेक्टर्स में गिरावट रही थी. इन सब के अलावा निवेशकों की नजर आज बाजार के अलावा कई स्टॉक्स पर रहेगी, जिनमें खबरों के बदौलत आज एक्शन देखने को मिल सकता है.

Diamond Power Infrastructure

कंपनी को Adani Energy Solutions से Khavda प्रोजेक्ट के लिए 7,668 किलोमीटर AL-59 ज़ेबरा कंडक्टर सप्लाई करने का Letter of Intent मिला है. यह ऑर्डर 276.05 करोड़ रुपये का है.

Surya Roshni

Surya Roshni को 105.18 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर एक इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी से मिला है, जिसमें कंपनी को 3 LPE कोटिंग वाले स्पाइरल पाइप सप्लाई करने हैं.

Eris Lifesciences

Eris Lifesciences अपनी सब्सिडियरी Swiss Parenterals में बचे हुए 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. इसके लिए कंपनी Naishadh Shah से हिस्सेदारी 423.3 करोड़ रुपये में लेगी और बदले में उन्हें 23.06 लाख शेयर प्रेफरेंशियल आधार पर जारी करेगी. फिलहाल कंपनी Swiss Parenterals में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है. यह डील मार्च 2026 से पहले पूरी होने की उम्मीद है.

Ceigall India

कंपनी को REC Power Development and Consultancy से 400/220 kV Velgaon Substation स्थापित करने का Letter of Intent मिला है.

Niraj Cement Structurals

कंपनी को NHIDCL से 220.14 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. इसके तहत नागालैंड के Kohima Bypass रोड पर दो लेन वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह काम Special Accelerated Road Development Programme के तहत EPC मोड में किया जाएगा.

Pavna Industries

कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ MoU साइन किया है. इसके तहत Pavna Industries अगले 3 से 5 साल में 250 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रख रही है.

Dr Reddys Laboratories

कंपनी को यूरोपियन कमीशन से AVT03 (denosumab) के लिए मंजूरी मिली है. यह Prolia और Xgeva का बायोसिमिलर है, जिसका उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार में होता है.

Paras Defence and Space Technologies

कंपनी ने IUAC (Inter-University Accelerator Centre) के साथ MoU साइन किया है. दोनों मिलकर MRI मैगनेट सिस्टम को भारत में ही डेवलप और मैन्युफैक्चर करेंगे. यह कदम सुपरकंडक्टिंग MRI तकनीक में आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देगा.

HUDCO (Housing & Urban Development Corporation)

HUDCO ने National Institute of Urban Affairs (NIUA) के साथ MoU साइन किया है. दोनों मिलकर शहरी विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओ पर काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: दोनों में कौन कराएगा ज्‍यादा कमाई! डिविडेंड और रिटर्न में कौन सबसे पावरफुल शेयर

Sunteck Realty

कंपनी की दुबई स्थित सब्सिडियरी Sunteck Lifestyles को London Court of International Arbitration से राहत मिली है. कोर्ट ने उसके JV पार्टनर Grand Valley General Trading LLC द्वारा लगाए गए दावों की वापसी और आर्बिट्रेशन खत्म होने की पुष्टि की है. इसके साथ दोनों पक्षो के बीच चल रहा पूरा विवाद समाप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.