स्टॉक है या मुनाफे की मशीन! 5 साल में 500%, एक साल में 55% और इस साल 43.45% रिटर्न, SBI सिक्योरिटीज ने कहा, अभी 43% और भागेगा
पिछले 5 साल में 556%, एक साल में 55% और YTD में 43% रिटर्न देने वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक को SBI Securities 'राइजिंग स्टार' करार दिया है. 2QFY26 रिजल्ट के बाद 'BUY' रेटिंग बनाए रखी है और 660 रुपये का टारगेट दिया है.
आमतौर पर स्मॉलकैप स्टॉक्स से ग्रोथ और रिटर्न की उम्मीदें की जाती हैं. यह स्टॉक निवेशकों की उम्मीदों पर लगातार 5 साल से खरा उतर रहा है. इसने पिछले पांच साल में 556% का रिटर्न दिया है. इसके अलावा एक साल में 55% की धमाकेदार छलांग और YTD में 43% की रैली की हे. ये आंकड़े साबित करते हैं कि यह स्टॉक सिर्फ चढ़ नहीं रहा, बल्कि कमाई की रिटर्न की मशीन बन गया है. सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड मार्जिन और मजबूत ऑर्डर बुक के बाद ब्रोकरेज हाउस SBI सिक्योरिटीज का दावा है कि इसमें अभी भी 43% तक की तेजी बाकी है.
यहां बात कर रहे हैं Man Industries (India) Ltd की, जिसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. 24 नवंबर को NSE पर यह स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ 469.50 रुपये पर बंद हुआ. SBI Securities ने इसके लिए BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए 660 रुपये का टारगेट दिया है, यानी यहां से भी करीब 43% अपसाइड रैली का मौका है.
हर टाइमफ्रेम में बेहतरीन रिटर्न
Man Industries हाल के महीनों में लगातार पॉजिटिव साइड में ग्रोथ करता दिख रहा है. इसका YTD रिटर्न 43.45% रहा है. वहीं, 1 साल 55.28%, 5 साल 556.18%, 6 महीने 33% और पिछले 1 महीने में इसने 15.91% का रिटर्न दिया है. शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई 472.40 रुपये के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है, जो मोमेंटम की मजबूती को दर्शाता है.
2QFY26 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
SBI Securities की रिपोर्ट के मुताबिक Man Industries ने 2QFY26 में भले ही केवल 3.5% YoY रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की हो, लेकिन EBITDA में 90% की जोरदार छलांग देखने को मिली. EBITDA 121 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 14.5% तक पहुंच गया, जो कंपनी का अब तक का सबसे ऊंचा मार्जिन है. मार्जिन का यह बड़ा सुधार वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स (VAP) पर फोकस और बेहतर क्रियान्वयन से आया. PAT भी 16% बढ़कर 37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
आगे कहां से आएगी ग्रोथ?
ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि आगे चलकर कंपनी को सऊदी और जम्मू प्रोजेक्ट ग्रोथ को नई उड़ान देंगे. कंपनी के ये दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. सऊदी अरब HSAW प्लांट में जहां 3,00,000 टन की क्षमता है. वहीं, जम्मू स्टेनलेस स्टील पाइप प्लांट की 22,000 टन क्षमता है. दोनों प्रोजेक्ट्स 4QFY26 में कमर्शियलाइज होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी यूनिट कंपनी के मार्जिन 12–14% तक ले जाएगी, जबकि जम्मू प्रोजेक्ट 18–22% का हाई मार्जिन प्रोफाइल देगा. ये दोनों यूनिट्स मिलकर आने वाले सालों में ब्लेंडेड मार्जिन को और मजबूत बनाएंगी.
अगले 9 महीनों की कमाई तय
सितंबर 2025 तक Man Industries के पास 4,750 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जिसमें 90% एक्सपोर्ट ऑर्डर्स का हिस्सा है. GCC और साउथईस्ट एशिया जैसे मार्केट से डिमांड मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा कंपनी 15000 करोड़ से अधिक के पाइपलाइन ऑर्डर्स पर काम कर रही है, जिससे नियर टर्म और मीडियम टर्म आउटलुक और मजबूत दिखता है. ऑर्डर बुक की यह मजबूती कंपनी की एक्जिक्यूशन क्षमता और ग्लोबल पोजिशन को दर्शाती है.

आकर्षक है वैल्यूएशन
SBI Securities ने FY25–FY28 के लिए कंपनी के एस्टिमेट्स में कोई बदलाव नहीं किए हैं. इसके अलावा वैल्यूएशन को आकर्षक मानते हुए FY25 से FY28 तक डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई है. FY27E P/E सिर्फ 12.9x और FY28E P/E 8.7x इस स्मॉलकैप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को अपने पीयर ग्रुप में काफी आकर्षक बनाते हैं. कंपनी अब कैपेक्स हैवी एक्सपेंशन के बाद बाद लीनर मार्जिन प्रोफाइल की ओर बढ़ रही है, जिससे आने वाले वर्षों में प्रॉफिटेबिलिटी और सुधरेगी.

क्या है SBI Securities की राय?
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Man Industries आने वाले 12–18 महीनों में एक मजबूत रि रेटिंग सायकल की ओर बढ़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक अपसाइड मोमेंटम के 4 प्रमुख ड्राइवर हैं. इनमें हाई-मार्जिन स्टेनलेस स्टील पाइप में एंट्री, सऊदी प्लांट से EBITDA प्रोफाइल में मजबूती, 90% एक्सपोर्ट-ड्रिवन ऑर्डर बुक और API सर्टिफाइड ऑपरेशन प्रमुख हैं. इन्हीं वजहों को ध्यान में रखकर SBI Securities ने BUY रेटिंग दोहराते हुए 660 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹276 करोड़ के ऑर्डर मिलते ही दौड़ने लगे इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर, कीमत है ₹20 से कम
दमदार तिमाही नतीजों ने बदला इस कंपनी का माहौल, 3 दिन से अपर सर्किट में स्टॉक; दे चुका है 65433% रिटर्न
Sensex टूटा, सेक्टर कमजोर…पर ACC ने मारी तेज छलांग! इंट्राडे में 6.77 फीसदी की दमदार उछाल
