₹276 करोड़ के ऑर्डर मिलते ही दौड़ने लगे इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर, कीमत है ₹20 से कम
कंस्ट्रक्शन कंपनी CCCL को कई राज्यों से कुल 276.48 करोड़ रुपये के नए निर्माण और इलेक्ट्रिकल कार्यों के ऑर्डर मिले हैं. नए ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार को इसके शेयर में तेजी देखने को मिली. ये नए प्रोजेक्ट्स कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत बनाते हैं. इससे कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Consolidated Construction Consortium Ltd (CCCL) के शेयर में सोमवार को तेज बढ़त देखने को मिली. दिन के कारोबार में इसके शेयर ने 4% की तेजी दर्ज की और यह 19.98 रुपये के दिन के हाई पर पहुंच गए. हालांकि, दिन का कारोबार खत्म होने पर यह 19 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी को 276 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं जिसकी खबर आने के बाद सोमवार को शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान यह तेजी दिखी.
कंपनी का ऑर्डर बुक
कंपनी के नए ऑर्डर उसके Buildings & Factories (B&F) और Mechanical & Electrical (M&E) डिविजन को मिले हैं. कंपनी ने फाइलिंग में बताया है कि उसे ये ऑर्डर 12 सितंबर से 24 नवंबर 2025 के बीच मिले हैं. नए प्रोजेक्ट्स मिलने से कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग बढ़कर 853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कंपनी का क्या-क्या ऑर्डर मिले
CCCL की फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को 7 नए प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिले हैं.
| क्र.सं. | विवरण | मूल्य (₹ करोड़) |
|---|---|---|
| 1 | Commercial Building in Trivandrum, Kerala | 121.62 |
| 2 | Commercial Building in Cochin, Kerala | 37.50 |
| 3 | Commercial Building in Rajamundry, Andhra Pradesh | 18.00 |
| 4 | Institutional Building in Trichy, Tamil Nadu | 15.59 |
| 5 | Industrial Buildings in Odisha (Bhuinpur & Gopalpur) | 73.32 |
| 6 | Industrial Building in Kancheepuram, Tamil Nadu | 3.02 |
| 7 | Electrical Works in Chitradurga, Karnataka | 7.43 |
| कुल | 276.48 |

कंपनी कितने प्रोजेक्ट कर चुकी है कम्प्लीट
इन सभी प्रोजेक्ट्स का कुल निर्माण क्षेत्र लगभग 23.88 लाख वर्गफुट है और इन्हें FY 2026–27 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी कॉन्ट्रैक्ट घरेलू हैं और BOQ आधारित आइटम-रेट जॉब्स हैं, जिनसे कंपनी की वर्षों तक निरंतर कार्यगत स्थिति मजबूत रहेगी. कंपनी भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 950 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है, जिसमें औद्योगिक, वाणिज्यिक, एयरपोर्ट, रेज़िडेंशियल और अन्य सेक्टर शामिल हैं.
कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ
- Q2FY26 में कंपनी की सेल्स 17% बढ़कर 66.1 करोड़ रुपये हो गई
- EBITDA 72% घटकर 3.87 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 13.6 करोड़ रुपये था
- नेट प्रॉफिट नुकसान –0.43 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 46.1 करोड़ रुपये था
- EPS 1.16 रुपये से गिरकर 0.01 रुपये रहा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
स्टॉक है या मुनाफे की मशीन! 5 साल में 500%, एक साल में 55% और इस साल 43.45% रिटर्न, SBI सिक्योरिटीज ने कहा, अभी 43% और भागेगा
दमदार तिमाही नतीजों ने बदला इस कंपनी का माहौल, 3 दिन से अपर सर्किट में स्टॉक; दे चुका है 65433% रिटर्न
Sensex टूटा, सेक्टर कमजोर…पर ACC ने मारी तेज छलांग! इंट्राडे में 6.77 फीसदी की दमदार उछाल
