धर्मेंद्र का सफर: स्टारडम से समझदारी भरे निवेश तक…89 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, करोड़ों की संपत्ति छूट गई पीछे
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फिल्मों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और सादगी ने उन्हें करोड़ों दिलों का चहेता बनाया. अभिनय के साथ वे एक समझदार निवेशक भी थे, जिनकी संपत्ति 335-450 करोड़ रुपये आंकी जाती है. संघर्षों से सफलता तक उनका सफर आज भी प्रेरणा देता है.
Dharmendra Net Worth and Carrier: बॉलीवुड में आज शोक का माहौल है. हिंदी सिनेमा के बड़े और पुराने अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. पर्दे पर उनकी बहादुरी, दमदार डायलॉग्स और सादगी भरी स्माइल ने करोड़ों दिलों को जीत लिया था. लेकिन पर्दे से दूर भी धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत और समझदारी से ऐसा साम्राज्य खड़ा किया, जिसकी मिसाल कम ही मिलती है. रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल संपत्ति का अनुमान 335 करोड़ रुपये से 450 करोड़ रुपये के बीच माना जाता है. यह केवल अभिनय का परिणाम नहीं, बल्कि दशकों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, सूझबूझ और जीवन के प्रति पॉजिटिव रवैये का नतीजा है. वहीं, देओल परिवार की कुल संपत्ति आज 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जाती है.
फिल्मी करियर के साथ–साथ समझदार बिजनेस दिमाग
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र सिर्फ बड़े पर्दे के सुपरस्टार नहीं थे. 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के साथ-साथ उन्होंने बिजनेस को भी बराबर महत्व दिया. हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट में उनका कदम इस बात का प्रमाण है कि वे अवसरों को पहचानने और सही समय पर फैसला लेने में बेहद समझदार थे. उनके मशहूर रेस्टोरेंट चेन में Garam Dharam Dhaba और He-Man Dhaba शामिल है जो करनाल हाईवे पर स्थित है. इन रेस्टोरेंट्स में पंजाब की मिट्टी की खुशबू, बॉलीवुड का तड़का और धर्मेंद्र की यादें- सब एक साथ मिलने का एहसास कराती हैं.
7 मंजिला बंगला से लेकर 100 एकड़ फार्महाउस तक
काम से दूर रहने पर धर्मेंद्र अपना समय मुंबई के घर और लोनावाला के खूबसूरत फार्महाउस के बीच बिताते थे. करीब 100 एकड़ में फैला यह फार्महाउस नेचर के बेहद करीब है, जहां स्विमिंग पूल, सुंदर गार्डन, एक्वा थेरेपी क्षेत्र जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. यह जगह उनकी सादगी और प्रकृति प्रेम को बयां करती है. इसके अलावा उनके पास महाराष्ट्र में 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन भी है जो बताता है कि वे लंबे समय के लिए निवेश को कितनी अहमियत देते थे.
बहुमुखी प्रतिभा वाला अभिनेता
चाहे रोमांस हो, ऐक्शन हो या कॉमेडी, धर्मेंद्र हर भूमिका में दर्शकों से सीधे जुड़ जाते थे. उनके अभिनय में न सिर्फ स्टारडम था, बल्कि एक अपनापन भी महसूस होता था. उनके चाहने वाले उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में देख पाएंगे. उन्हें तमाम फिल्मों के साथ-साथ सबसे ज्यादा शोले के लिए याद किया जाता है. आज ही अमिताभ और धर्मेंद्र की पर्दे वाली जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.
गैरेज में रातें गुजारने से लेकर सबसे प्रिय सितारा बनने तक
धर्मेंद्र का सफर संघर्षों से शुरू हुआ था. एक समय मुंबई में वे एक छोटे से गैरेज में सोते थे, लेकिन अपनी मेहनत, जुनून और सच्चाई के दम पर उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. उनकी जिंदगी इस बात की मिसाल है कि सपने कितने भी बड़े क्यों न हों, मेहनत और ईमानदारी से पूरा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Dharmendra Car Collection: धर्मेंद्र ने 18,000 रुपये में खरीदी थी पहली कार, जानें उनके पास कौन-कौन सी गाड़ियां
Latest Stories
Gold ₹700 टूटा, Silver ₹1000 गिरा, रुपये की मजबूती ने दबाया भाव, निवेशक क्यों हो गए सावधान?
साल 2017 में देश से भागे संदेसरा ब्रदर्स मामले पर SC का बड़ा फैसला, सारे अपराधिक आरोप हटाने पर राजी, लेकिन है एक शर्त
Rupee vs USD: रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 89.73 रुपये प्रति डॉलर तक फिसली कीमत, क्यों आ रही कमजोरी?
