अपने शेयरों को टुकड़ों में बांटेगी अडानी पावर, इस दिन मिल सकती है मंजूरी
Adani Power Stock Split: कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में इस बात की जानकारी दी है. कंपनियां आमतौर पर अपने शेयरों को व्यापक निवेशकों के लिए अधिक किफायती और आकर्षक बनाने के लिए स्प्लिट करती हैं. स्टॉक स्प्लिट का अंतिम रेश्यो या स्ट्रक्चर बोर्ड की बैठक के दौरान निर्धारित की जाएगी.
Adani Power Stock Split: अडानी पावर के शेयरों में सोमवार 29 जुलाई को 3 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. शेयरों में यह तेजी तब आई जब कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड 1 अगस्त को स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगा. अडानी पावर के शेयर 3.73 फीसदी बढ़कर 591.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. अडानी पावर 1 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे भी घोषित करेगी. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में इस बात की जानकारी दी है. कंपनियां आमतौर पर अपने शेयरों को व्यापक निवेशकों के लिए अधिक किफायती और आकर्षक बनाने के लिए स्प्लिट करती हैं.
मीटिंग में प्रस्ताव पर होगा विचार
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को होने वाली कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी की शेयर कैपिटल में परिवर्तन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
इसके लिए 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले फुली फेड अप इक्विटी शेयरों को सब-डिविजन के माध्यम से बोर्ड द्वारा निर्धारित तरीके से कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन और लागू कानून के तहत किया जाएगा.
स्टॉक स्प्लिट का अंतिम रेश्यो या स्ट्रक्चर बोर्ड की बैठक के दौरान निर्धारित की जाएगी. अगर प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है, तो शेयरधारकों और संबंधित वैधानिक निकायों की सहमति आवश्यक होगी.
मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे
अडानी पावर लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट के साथ 2,599 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में मुनाफा 2,737 करोड़ रुपये था. तिमाही के लिए रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.45% बढ़कर 14,145 करोड़ रुपये हो गया.
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 39 फीसदी घटकर 12,750 करोड़ रुपये रह गया. इस वर्ष रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 54,503 करोड़ रुपये हो गया.