भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
पिछले पांच दिन में Affordable Robotic का शेयर 215.2 रुपये से बढ़कर 220 रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक 15 प्रतिशत टूट गया, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय रहा. स्टॉक ने 18 दिसंबर 2024 को 700 रुपये का 52-वीक हाई बनाया था, जबकि 24 नवंबर 2025 को यह 210 रुपये के 52-वीक लो तक गिर गया.
बाजार में बड़े निवेशकों की चाल पर रिटेल निवेशकों की पैनी नजर होती है. जब भी वे किसी स्टॉक में पोजिशन को बढ़ाते हैं या फिर घटाते हैं तो वह स्टॉक काफी चर्चा में रहता है. उन्हीं दिग्गजों में से एक हैं विजय केडिया, जिनकी हर एक खरीद और बिक्री पर बाजार की नजर रहती है. इस बार उन्होंने एक रोबोटिक्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जो निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इसके अलावा, प्रमोटर्स ने भी उसमें हिस्सेदारी घटाई है.
कौन सा स्टॉक बेचा और कितनी हिस्सेदारी घटाई?
विजय केडिया ने Affordable Robotic & Automation (Affordable Robotic) में अपनी हिस्सेदारी कम की है. सितंबर 2025 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, केडिया अब कंपनी में 7.39 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. जून 2025 में उनकी हिस्सेदारी 9.9 प्रतिशत थी. यानी उन्होंने लगभग 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई है.
कमजोर वित्तीय प्रदर्शन
Affordable Robotic का FY25 में फाइनेंशियल प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा. कंपनी की नेट सेल्स 1,360 मिलियन रुपये से घटकर 1,293 मिलियन रुपये रह गई. साथ ही कंपनी को FY25 में 116 मिलियन रुपये का घाटा हुआ, जबकि FY24 में कंपनी ने 64 मिलियन रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. जून 2025 तिमाही में भी कंपनी ने घाटा पोस्ट किया. लगातार घाटे और घटती बिक्री ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया हो सकता है, और यह केडिया के हिस्सेदारी घटाने की एक संभावित वजह बन सकती है.
प्रमोटर हिस्सेदारी में गिरावट
सितंबर 2025 तक कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 47.11 प्रतिशत रह गई, जबकि जून 2025 में यह 55.65 प्रतिशत थी. प्रमोटर हिस्सेदारी में इतनी तेज गिरावट को बाजार आमतौर पर नेगेटिव संकेत मानता है.
ऑर्डर बुक मजबूत, यूरोप में एंट्री की तैयारी
कंपनी के पास फिलहाल 800 मिलियन रुपये का ऑर्डर बुक है और 200 मिलियन रुपये के ऑर्डर एडवांस स्टेज में हैं. यह दिखाता है कि कंपनी के सॉल्यूशंस की मांग अब भी मजबूत है. कंपनी यूरोपियन मार्केट में प्रवेश की तैयारी भी कर रही है, लेकिन मैनेजमेंट का कहना है कि वे ऐसा तभी करेंगे जब अमेरिका में उनकी बिजनेस रन-रेट 10-20 मिलियन डॉलर तक पहुंच जाए. इसके अलावा, कंपनी नई कैटेगरीज और इंडस्ट्री-फोकस्ड प्रोडक्ट्स पर भी काम कर रही है, जिससे भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं.
शेयर का प्रदर्शन
पिछले पांच दिन में Affordable Robotic का शेयर 215.2 रुपये से बढ़कर 220 रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि पिछले एक साल में स्टॉक 15 प्रतिशत टूट गया, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय रहा. स्टॉक ने 18 दिसंबर 2024 को 700 रुपये का 52-वीक हाई बनाया था, जबकि 24 नवंबर 2025 को यह 210 रुपये के 52-वीक लो तक गिर गया.
इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
कंपनी के बारे में
Affordable Robotic & Automation एक पुणे बेस्ड कंपनी है, जिसकी स्थापना 2010 में हुई. कंपनी टर्नकी ऑटोमेशन सॉल्यूशंस देती है, जिसमें रोबोटिक वेल्डिंग सेल्स, ऑटोमेटेड कार पार्किंग सिस्टम और वेयरहाउस के लिए AGV शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस स्टॉक के लिए 2 गुडन्यूज! 12 रुपये से 270 पार पहुंचा शेयर, कर्ज लगभग जीरो
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.