इस डिफेंस स्टॉक के लिए 2 गुडन्यूज! 12 रुपये से 270 पार पहुंचा शेयर, कर्ज लगभग जीरो

Apollo Micro Systems BSE Small-Cap Index का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं. पिछले तीन साल में स्टॉक ने 900 प्रतिशत तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया, जबकि पांच साल में यह बढ़त 2,245 प्रतिशत तक पहुंच गई.

डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

डिफेंस सेक्टर की कंपनी Apollo Micro Systems (AMSL) ने निवेशकों के लिए दो अहम अपडेट जारी किए हैं. कंपनी ने ना सिर्फ वारंट कंवर्जन के बाद नए शेयर अलॉट किए, बल्कि सरकार से हाई-टेक डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस भी हासिल किया है. इसके अलावा, तिमाही नतीजों ने कंपनी की ग्रोथ कहानी को और मजबूती दी है. यही वजह है कि स्टॉक फिर से मार्केट में चर्चा का केंद्र बन गया है. इस शेयर ने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. 2020 में यही शेयर 12 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था, जो 270 के पार निकल चुका है. इसके साथ ही कंपनी पर कर्ज भी ना के बराबर है.

सोर्स-TradingView

28.89 लाख इक्विटी शेयर अलॉट

Apollo Micro Systems ने 2 दिसंबर 2025 को 28,89,044 इक्विटी शेयर अलॉट किए. ये शेयर उतनी ही संख्या में जारी वारंट के कंवर्जन के बाद अलॉट हुए हैं. कंपनी को आठ वारंट होल्डर्स से कुल 24,70,13,262 रुपये का वारंट एक्सरसाइज अमाउंट मिला. वारंट 114 रुपये प्रति वारंट की दर से जारी किए गए थे और कंवर्जन के समय 85.50 रुपये का भुगतान किया गया. इसके साथ ही कंपनी की पेड-अप कैपिटल बढ़कर 35,72,80,744 रुपये हो गई है. कंपनी ने बताया कि नए शेयर मौजूदा शेयरों की तरह ही सभी अधिकार रखते हैं और pari passu रहेंगे.

कंपनी को मिला बड़ा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस

कंपनी को सरकार के DPIIT से Industrial Explosives and Manufacturing License प्राप्त हुआ है, जो 15 साल तक वैध रहेगा. इस लाइसेंस के बाद Apollo Micro Systems अब हैदराबाद स्थित यूनिट में हाई-टेक डिफेंस सिस्टम्स का निर्माण कर सकेगी. लाइसेंस के तहत कंपनी को Unmanned Helicopters (UAS) के लिए डिफेंस एयरक्राफ्ट बनाने की मंजूरी मिली है, जिसमें लॉजिस्टिक्स और अटैक रोल शामिल होंगे. इसके अलावा कंपनी अब Inertial Navigation Systems जैसे MEMS, FOG और RLG बेस्ड सॉल्यूशन्स, साथ ही रडार और उससे जुड़े सभी सब-सिस्टम्स का प्रोडक्शन भी कर सकेगी. यह लाइसेंस भविष्य के डिफेंस प्रोजेक्ट्स में कंपनी की भागीदारी बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है.

कंपनी का परिचय

Apollo Micro Systems करीब 40 साल पुरानी डिफेंस टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल और इंजीनियरिंग सिस्टम्स के डिजाइन, विकास और निर्माण में विशेषता रखती है. मल्टी-डोमेन क्षमताओं और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कंपनी देश की रणनीतिक जरूरतों के अनुसार हाई-टेक डिफेंस टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर बनाने की क्षमता रखती है. यही वजह है कि AMSL डिफेंस इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानी जाती है.

Q2FY26 नतीजे

कंपनी ने Q2FY26 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 160.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 225.26 करोड़ रुपये पहुंच गया, यानी करीब 40 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई. EBITDA में भी कंपनी ने 80 प्रतिशत की बढ़त दिखाई और यह 59.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. मार्जिन 26 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया. मुनाफे की बात करें तो PAT 91 प्रतिशत उछलकर 30.03 करोड़ रुपये रहा और PAT मार्जिन 13.3 प्रतिशत तक सुधार गया. कंपनी का कहना है कि मजबूत ऑर्डर एक्जीक्यूशन, ऑपरेशनल एफिशिएंसी और स्वदेशी तकनीक पर फोकस ने इस प्रदर्शन को संभव बनाया है.

45 से 50 फीसदी CAGR का अनुमान

कंपनी ने अगले दो साल के लिए अपने कोर बिजनेस में 45 प्रतिशत से 50 प्रतिशत CAGR की वृद्धि का अनुमान लगाया है. हाल के भू-राजनीतिक हालात और डिफेंस पर बढ़ता फोकस कंपनी के लिए नए अवसर पैदा कर रहा है. कई स्वदेशी डिफेंस सिस्टम्स के सफल परीक्षणों के बाद कंपनी को भरोसा है कि आने वाले वर्षों में बड़े सरकारी और प्राइवेट ऑर्डर्स मिलने की संभावना और बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें- Meesho IPO: GMP गिरा, रिटेल इंवेस्टर्स ने लगा दी 2 घंटे में दोगुनी बोली, एक लॉट पर देगा इतना मुनाफा!

स्टॉक परफॉर्मेंस

4 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 270.85 रुपये था. इसका मार्केट कैप 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिए हैं. पिछले तीन साल में स्टॉक ने 900 प्रतिशत तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया, जबकि पांच साल में यह बढ़त 2,245 प्रतिशत तक पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories