Meesho IPO: GMP गिरा, रिटेल इंवेस्टर्स ने लगा दी 2 घंटे में दोगुनी बोली, एक लॉट पर देगा इतना मुनाफा!
ग्रे मार्केट में Meesho का GMP में गिरावट देखने को मिला है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 11:58 AM बजे तक इसका GMP 49 से गिरकर 45.5 रुपये पर आ गया है. हालांकि अभी भी 40.99 प्रतिशत तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है. जरुरी नहीं कि यही होता दिखे.
Meesho का IPO खुलते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स में रहा. सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho को पहले दिन निवेशकों से अच्छा सपोर्ट मिला, खासकर रिटेल निवेशकों ने शुरुआत में ही जोरदार बिडिंग कर दी, जिसकी वजह से बाजार में इस इश्यू को लेकर उत्साह साफ दिखाई दिया. लिस्टिंग से पहले इसके अनलिस्टेड शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, अभी भी रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 6142.5 रुपये का मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
पहले दिन की सब्सक्रिप्शन स्थिति
Meesho IPO को पहले दिन कुल 41 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. कुल 27.79 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.8 करोड़ शेयरों की बिड मिली, जो बताता है कि निवेशकों में इस इश्यू को लेकर अच्छा भरोसा है. खास बात यह रही कि रिटेल इंवेस्टर्स का हिस्सा ओपनिंग के पहले ही घंटे में पूरी तरह भर गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की बिडिंग भी 48 प्रतिशत तक पहुंच चुकी थी.
एंकर इंवेस्टर्स से मिला मजबूत सपोर्ट
लिस्टिंग से पहले Meesho ने एंकर इंवेस्टर्स से 2,439 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें SBI म्यूचुअल फंड, Fidelity Funds और BlackRock जैसे बड़े नाम शामिल थे. इतने बड़े ग्लोबल और घरेलू फंड्स की एंट्री ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है.
IPO का साइज़ और प्राइस बैंड
Meesho IPO का कुल साइज़ 5,421.20 करोड़ रुपये है, जिसमें 4,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,171.20 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये तय किया है, और ऊपरी कीमत पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 50,096 करोड़ रुपये बैठती है. एक लॉट में 135 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश लगभग 14,985 रुपये बनता है.
क्या चल रहा GMP?
ग्रे मार्केट में Meesho का GMP में गिरावट देखने को मिला है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक, 11:58 AM बजे तक इसका GMP 49 से गिरकर 45.5 रुपये पर आ गया है. हालांकि अभी भी 40.99 प्रतिशत तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि ये अनुमान है. जरुरी नहीं कि यही होता दिखे.
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखें
Meesho IPO का शेयर अलॉटमेंट 8 दिसम्बर को होने की उम्मीद है. इसके बाद कंपनी 10 दिसम्बर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी. निवेशकों के लिए आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण रहेंगे, क्योंकि अलॉटमेंट, रिफंड और लिस्टिंग, तीनों अपडेट इसी सप्ताह के भीतर आने वाले हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Aequs IPO: खुलने के चंद घंटे में ही 100% से ज्यादा सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी 4 गुना भरा, GMP भी मचा रहा तहलका
Corona Remedies IPO: 8 दिसंबर से लगेगी बोली, प्राइस बैंड हुआ तय, 655 करोड़ का OFS होगा पेश
Meesho IPO: आज से दांव का मौका, जानें Flipkart और Amazon का कैसे बिगाड़ा खेल, ये 5 फैक्टर्स हैं खास
