तेल-गैस खोजने वाली कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, एक ऐलान से रॉकेट हुए शेयर, इस तारीख को होगा अहम फैसला
Gujarat Natural Resources Limited जल्द ही स्टॉक स्प्लिट करने वाली है. इसके लिए बोर्ड की मीटिंग में अंतिम फैसला लिया जाएगा. बैठक के लिए तारीख भी तय हो गई है. कंपनी के इस ऐलान से 3 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. तो कितने प्रतिशत चढ़े शेयर, देखें डिटेल.
Stock Split: ऑयल और गैस की खोज एवं उत्पादन करने वाली स्मॉल-कैप कंपनी Gujarat Natural Resources Limited (GNRL) ने बाजार में हलचल मचा दी है. कंपनी के एक ऐलान से भागते हुए नजर आए. दरअसल कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने वाली है. इसके लिए जल्द ही बोर्ड की बैठक भी होगी. इस खबर के बाद ही कंपनी के शेयर में करीब 2.18% की तेजी देखने को मिली.
शेयर ने 3 दिसंबर को इंट्राडे में 89 का स्तर छुआ, हालांकि बाद में हल्का फिसलकर 87.98 पर आ गया. जबकि इसकी ओपनिंग 86.50 रुपये है. इसके शेयरों के पिछले प्रदर्शन को देखें तो 6 महीने में 66 फीसदी उछला है. वहीं सालभर में इसमें 329 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 5 साल में इसने 897 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है.
क्या है प्लानिंग?
GNRL ने जानकारी दी है कि बोर्ड12 दिसंबर 2025 को बैठक करेगा, जिसमें कंपनी की शेयर कैपिटल स्ट्रक्चर में बदलाव पर विचार किया जाएगा. इस दौरान 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का सब-डिवीजन यानी शेयर स्प्लिट किये जाने पर निर्णय होगा. इसका मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और उन्हें निवेशकों के लिए अधिक किफायती बनाना है.
कंपनी का बिजनेस
इसकी शुरुआत 1991 में Lesha Energy Resources Limited के रूप में हुई थी. बाद में अहमदाबाद स्थित GNRL ने 2010 में अपनी स्टील डिवीजन को अलग कर दिया. इसके बाद कंपनी ने पूरी तरह से ऑयल और नैचुरल गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन पर फोकस किया.
इसका मुख्य संचालन इसकी स्टेप-डाउन सब्सिडियरी GNRL Oil & Gas Limited के माध्यम से होता है. कंपनी कंबे बेसिन में छह प्रोड्यूसिंग ब्लॉक्स में हिस्सेदारी रखती है और पांच ब्लॉक्स का संचालन खुद करती है. कंपनी वेल इंजीनियरिंग, ड्रिलिंग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और तकनीकी सलाह जैसी सेवाएं भी देती है.
यह भी पढ़ें: सोने की खान हैं ये 3 रेलवे स्टॉक्स! धड़ाधड़ मिल रहे ठेके, ₹16342 करोड़ तक पहुंचा ऑर्डर बुक, रिटर्न भी शानदार
तिमाही नतीजे रहे शानदार
कंपनी के Q2 FY26 के वित्तीय नतीजे मजबूत रहे. रेवेन्यू 4.93 करोड़ से बढ़कर 8.65 करोड़ हो गए. इसमें 75.46% की वृद्धि देखी गई. Q2 FY25 का 0.46 crore का घाटा, Q2 FY26 में बदलकर 3.84 करोड़ के मुनाफे में बदल गया. हालांकि रिटर्न रेशियो अभी भी दबाव में हैं. ROCE -0.56% और ROE: -2.87% है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.