तेजी से बढ़ते सेमीकंडक्टर सेक्टर में लगाना चाहते हैं दांव? 2026 के लिए ये रहे टॉप 3 म्यूचुअल फंड्स; देखें लिस्ट

तेजी से बढ़ते सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह रिपोर्ट काफी अहम हो सकती है. यहां आपको टॉप 3 म्यूचुअल फंड्स की जानकारी दी गई है. इसमें Canara Rob Infrastructure Fund और Motilal Oswal Flexi Cap Fund के 5-year रोलिंग CAGR, सेक्टर अलोकेशन, टॉप होल्डिंग्स और निवेश रणनीति को विस्तार से समझाया गया है. टेक्नोलॉजी, चिपमेकर और सप्लाई-चेन ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई यह लिस्ट उन निवेशकों के लिए उपयोगी है जो लंबी अवधि में मजबूत रिटर्न और स्ट्रक्चरल ग्रोथ थीम्स को कैप्चर करना चाहते हैं.

म्यूचुअल फंड Image Credit: Getty image

Semiconductor mutual funds: आज टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और इस बदलते दौर में सेमीकंडक्टर सबसे प्रमुखता से सामने आया है. स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल से लेकर क्लाउड कम्प्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स और हाई-परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग तक हर आधुनिक टेक्नोलॉजी इन चिप्स पर निर्भर है. यही वजह है कि सेमीकंडक्टर अब किसी शॉर्ट-टर्म थीम का हिस्सा नहीं, बल्कि स्ट्रक्चरल ग्रोथ का केंद्र बन चुका है. ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स की तलाश में हैं जो वैश्विक चिपमेकर, इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर और इलेक्ट्रोनिक्स सप्लाई-चेन से जुड़ी कंपनियों में निवेश का मौका दें, तो आप सही जगह पहुंच गए हैं. आज हम ऐसे 3 म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे जो सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश करते हैं.

Canara Rob Infrastructure Fund

equitymaster की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2005 में लॉन्च हुआ यह थीमैटिक फंड भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर सुपर-साइकिल को कैप्चर करने की रणनीति पर काम करता है. सड़क, रेलवे, पावर, लॉजिस्टिक्स, डिजिटल इन्फ्रा और मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से बढ़ रहे निवेशों के बीच यह फंड लगातार मजबूत परफॉर्म करने वाले पोर्टफोलियो को बनाए रखने में सफल रहा है. फंड की सबसे बड़ी ताकत इसका बॉटम-अप स्टॉक-पिकिंग अप्रोच है, जिसने इसे उतार-चढ़ाव वाले समय में भी स्थिरता दी है. इसका 5-year rolling CAGR 32.27 रहा है, जो इसकी स्ट्रैटेजी की मजबूती दिखाता है.

1 November 2025 में इसके प्रमुख अलोकेशन में कैपिटल गुड्स 23.84 फीसदी, पावर 11.32 फीसदी और इन्फ्रा 10.7 फीसदी शामिल थे. टॉप होल्डिंग्स में एल एण्ड टी (9.81 फीसदी), आर आई एल (4.41 फीसदी) और एस बी आई (4.42 फीसदी) शामिल हैं.

HSBC Infrastructure Fund

एचएसबीसी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड थीमैटिक कैटेगरी में लगातार मजबूत स्थिति बना चुका है. भारत में ट्रान्सपोर्टेशन, यूटिलिटीज, इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और पावर अपग्रेडेशन जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, यह फंड उन सभी ट्रेंड्स पर सीधा एक्सपोजर देता है. इसका बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बड़े और मिड-कैप इंजीनियरिंग तथा इन्फ्रा कंपनियों में अच्छी पकड़ रखता है. फंड का 5-year rolling CAGR 29.75 रहा है.

1 नवंबर 2025 तक इसके मुख्य अलोकेशन में कैपिटल गुड्स 32.23 फीसदी, इन्फ्रा 12.53 फीसदी और टेलीकॉम 9.24 फीसदी थे. टॉप होल्डिंग्स में भारती एयरटेल (9.23 फीसदी), एन टी पी सी (8.33 फीसदी) और भारत इलेक्ट्रोनिक्स (8.29 फीसदी) शामिल हैं.

Motilal Oswal Flexi Cap Fund

साल 2014 में लॉन्च हुआ यह फंड फ्लेक्सी-कैप कैटेगरी में अपने हाई-कन्विक्शन पोर्टफोलियो के लिए पहचाना जाता है. यह फंड बॉटम-अप अप्रोच के साथ लंबे समय तक कॉम्पाउन्ड करने वाले बिजनेस पर जोर देता है. फंड का 5-year rolling CAGR 20.74 रहा है.

1 नवंबर 2025 में इसके सेक्टर अलोकेशन में आई टी 18.57 फीसदी, रिटेल 16.25 फीसदी और कैपिटल गुड्स 11.2 फीसदी शामिल थे. प्रमुख होल्डिंग्स में पर्सिस्टेंट सिस्टेम्स (10.05 फीसदी), इटर्नल (8.87 फीसदी) और डिक्सन टेक्नोलॉजीज (8.65 फीसदी) प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें: India-Russia Summit: चीन-पाकिस्तान की नीदं उड़ाने वाली ब्रह्मोस होगी एडवांस्ड, तीन गुना तक बढ़ेगी रेंज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

पुतिन के भारत दौरे से फोकस में ये डिफेंस स्टॉक, जॉइंट प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से मिल सकता है पुश

Closing Bell: लगातार चौथे दिन गिरे निफ्टी-सेंसेक्स, आईटी-बैंक शेयरों के दम पर हुई निचले स्तर से रिकवरी

रसातल में रुपया, जानें कौन सा डर सता रहा, हालात नहीं संभले तो इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान, 90 बना फियर फैक्टर

100 रुपये से कम के ये 3 स्टॉक्स, नए साल में कर सकते हैं कमाल, फंडामेंटल मजबूत, अभी रेट भी कम

रुपए में जोरदार गिरावट, बाजार की कमजोर शुरुआत! निफ्टी 26000 के नीचे, फार्मा-मेटल शेयरों में तेजी

हांगकांग से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ छुटकू स्‍टॉक, भाव 50 रुपये से कम, हीरे बनाती है कंपनी, कर्ज भी ना के बराबर