Agarwal Toughened Glass India IPO Listing: 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग

Agarwal Toughened Glass India IPO Listing: अक्टूबर 2009 में शुरू हुई अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग 27 रुपये के प्रीमियम पर हुई है. यहां जानें सारी डिटेल्स...

अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड Image Credit: Screenshot

Agarwal IPO Listing: Agarwal Toughened Glass India IPO की NSE SME पर लिस्टिंग हो चुकी है. इसकी लिस्टिंग 27 रुपये प्रीमियम पर हुई यानी 25 फीसदी प्रीमियम पर हुई है. इसका प्राइस बैंड 108 रुपये था जो लिस्टिंग के साथ 135 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बता दें कि ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन लिस्टिंग गेन से भी ज्यादा आंका गया था. अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया आईपीओ का जीएमपी 32 रुपये था. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 140 रुपये बताई जा रही थी यानी 29.63 फीसदी का लिस्टिंग गेन लेकिन यह 25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.

क्या करती है कंपनी?

अक्टूबर 2009 में शुरू हुई अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया लिमिटेड टेम्पर्ड ग्लास बनाती है, जिसे कई इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है, जैसे, शॉवर डोर्स, रेफ्रिजरेटर ट्रे, मोबाइल स्क्रीन प्रोटेक्टर्स, बुलेटप्रूफ ग्लास, डाइविंग मास्क, प्लेट्स और कुकवेयर. कंपनी ISO सर्टिफाइड है और अपने क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए जानी जाती है. कंपनी के ग्राहकों में ऑफिस बिल्डिंग्स, होटल्स, संस्थान, बैंक, इंश्योरेंस फर्म, शॉपिंग सेंटर्स और डिप्लोमैटिक हाउस जैसे शामिल हैं. इनके प्रोडक्ट ऐनील्ड ग्लास, टफन्ड ग्लास, इंसुलेटेड ग्लास , लैमिनेट सेफ्टी ग्लास और हीट सोक्ड ग्लास है.

जबरदस्त मिला था सब्सक्रिप्शन

Agarwal Toughened Glass India IPO को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इसे 9 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल निवेशकों से भी इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.

यह भी पढ़ें: अभी नहीं आएगा आठवां वेतन आयोग, सरकार ने सभी उम्मीदों को दिया झटका

IPO की जानकारी

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर