BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 166.38 करोड़ रुपये का एडवांस वर्क ऑर्डर मिला है. यह कॉट्रैक्ट डोमेस्टिक सर्विस कैटेगरी में आता है और इसे 31 जुलाई 2028 तक पूरा किया जाना है. रेलटेल की यह बड़ी सफलता उसके बढ़ते प्रभाव और टेलिकॉम सेक्टर में मजबूती को दर्शाती है.
RailTel Corp of India Order Book: भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली नवरत्न PSU कंपनी RailTel Corporation of India Ltd को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से एक अहम एडवांस वर्क ऑर्डर (AWO) मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 166.38 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) है और यह डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी में आता है. रेलटेल ने यह जानकारी शुक्रवार, 1 अगस्त को NSE और BSE Ltd. को दी. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि BSNL में न तो रेलटेल के प्रमोटर की कोई हिस्सेदारी है और न ही यह लेनदेन ‘रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन’ की श्रेणी में आता है. यह पूरा काम 31 जुलाई 2028 तक पूरा करने की उम्मीद है.
क्या है यह नया कॉन्ट्रैक्ट?
इस ऑर्डर के तहत रेलटेल को BSNL के लिए विभिन्न तकनीकी और टेलीकॉम की सर्विस प्रोवाइड करनी होंगी. हालांकि कंपनी ने सेवाओं के सटीक डिस्क्रिप्शन साझा नहीं किए हैं, लेकिन यह डील रेलटेल के पोर्टफोलियो में एक बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है.
रेलटेल: एक नजर में
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की शुरुआत 2000 में हुई थी. यह भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है और इसे ‘नवरत्न’ का दर्जा प्राप्त है. रेलटेल देशभर में टेलिकॉम सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें ब्रॉडबैंड, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) और डेटा सेंटर सेवाएं शामिल हैं. कंपनी का फाइबर नेटवर्क 61,000 किलोमीटर से अधिक लंबा है और यह 6,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को जोड़ता है. रेलटेल की पहुंच भारत की 70 फीसदी आबादी तक है. इसकी मजबूत सेवाओं और वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार ने इसे ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया है, जिससे कंपनी को अधिक निवेश करने, निर्णय लेने और विस्तार की स्वतंत्रता मिलती है.
FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी
इस रेलवे PSU कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी भी बढ़ी है. पिछले तिमाही यानी मार्च, 2025 में FIIs की हिस्सेदारी 3.33 फीसदी थी. इस तिमाही यानी जून, 2025 में FIIs की हिस्सेदारी 3.33 फीसदी से बढ़कर 3.67 फीसदी हो गई. यानी FIIs ने इन दौरान 0.34 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
कंपनी की मौजूदा स्थिति
रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को लाल रंग में कारोबार करते हुए बंद हुए. शेयर का भाव 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ 353.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 16 फीसदी और 1 साल के दौरान स्टॉक में 27 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि 5 साल के ग्राफ में कंपनी के शेयरों में 238.15 फीसदी की तेजी दर्ज की है. रेलटेल का मार्केट कैप 11,352 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं, 31 मार्च 2025 तक के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 6,616 करोड़ रुपये रहा है. 52 सप्ताह के निचले स्तर 265.30 प्रति शेयर से अब तक 51.20 फीसदी की बढ़त आई है.
ये भी पढ़ें- 30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.