Britannia से लेकर IOC तक… इन 8 कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते होंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट

अगले हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. इसका मतलब है कि अगर आप इन कंपनियों के शेयर खरीदना चाहते हैं और डिविडेंड पाना चाहते हैं, तो आपको एक खास तारीख से पहले शेयर खरीदने होंगे. आइए, इसे विस्तार से जानते है.

फाइनल डिविडेंड Image Credit: Tv9

ex-dividend next week: अगले हफ्ते कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे. इसमें कोल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), गेल, मैनकाइंड फार्मा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और बर्जर पेंट्स जैसी शामिल है. इसका मतलब है कि अगर आप इन कंपनियों के शेयर खरीदना चाहते हैं और डिविडेंड पाना चाहते हैं, तो आपको एक खास तारीख से पहले शेयर खरीदने होंगे. आइए, इसे विस्तार से जानते है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation)

IOC ने अपने शेयरधारकों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. हर शेयर की कीमत 10 रुपये है. इसके लिए 8 अगस्त को रिकॉर्ड डेट है. यानी, जिन लोगों के पास 8 अगस्त को दिन खत्म होने तक IOC के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने यह बात स्टॉक एक्सचेंज को बताई है.

कोल इंडिया (Coal India)

कोल इंडिया ने 5.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है. हर शेयर की कीमत 10 रुपये है. इसके लिए 6 अगस्त को रिकॉर्ड डेट है. अगर कंपनी की सालाना बैठक (AGM) में इसे मंजूरी मिलती है, तो 30 अगस्त तक डिविडेंड दे दिया जाएगा.

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma)

मैनकाइंड फार्मा ने 1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है. हर शेयर की कीमत 1 रुपये है. इसके लिए 9 अगस्त को रिकॉर्ड डेट है. अगर AGM में इसे मंजूरी मिलती है, तो 30 दिनों के अंदर डिविडेंड दे दिया जाएगा.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries)

ब्रिटानिया ने 75 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है. हर शेयर की कीमत 1 रुपये है. इसके लिए 4 अगस्त को रिकॉर्ड डेट है. अगर 106वीं AGM में इसे मंजूरी मिलती है, तो 9 सितंबर को डिविडेंड दे दिया जाएगा.

कंपनी का नामडिविडेंड प्रति शेयररिकॉर्ड डेट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)3 रुपये8 अगस्त
कोल इंडिया5.50 रुपये6 अगस्त
मैनकाइंड फार्मा1 रुपये9 अगस्त
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज75 रुपये4 अगस्त
हिंदाल्को इंडस्ट्रीज5 रुपये8 अगस्त
बर्जर पेंट्स3.80 रुपये5 अगस्त
गेल इंडिया1 रुपये4 अगस्त
डॉ. लाल पैथलैब्स6 रुपये6 अगस्त

एक्स-डिविडेंड का मतलब

जब कोई कंपनी डिविडेंड देती है, तो वह एक रिकॉर्ड डेट तय करती है. इस तारीख को जिनके पास कंपनी के शेयर होते हैं, उन्हें डिविडेंड मिलता है. लेकिन अगर आप रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर खरीदते हैं, तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा. इसीलिए रिकॉर्ड डेट से पहले का दिन “एक्स-डिविडेंड” डेट कहलाता है. उस दिन शेयर की कीमत में डिविडेंड की अमाउंट कम हो जाती है.

रिकॉर्ड डेट से पहले इन कंपनियों के खरीदें शेयर

अगले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों पर फैसला लेगा. निवेशक इसे ध्यान से देख रहे हैं. अगर महंगाई स्थिर रहती है और व्यापार बातचीत में प्रगति होती है, तो बाजार में सुधार की उम्मीद है. लेकिन अभी जोखिम ज्यादा है. अगर आप डिविडेंड चाहते हैं, तो रिकॉर्ड डेट से पहले इन कंपनियों के शेयर खरीदें. लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव है, इसलिए सावधानी से निवेश करें.

ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर