Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

देश की सबसे बड़ी पावर कंपनियों के Q1 नतीजे देखकर हर कोई सोच में पड़ गया है. शेयर बाजार में हलचल मची है, नतीजों के बाद निवेशक सवाल कर रहे हैं कि क्या अब बिजली के खेल में नया बॉस बन गया है? पूरी कहानी पढ़ें और जानें सच्चाई.

Tata Power और Adani Power में जबरदस्त टक्कर! Image Credit: Money9 Live

Adani Power vs Tata Power: भारतीय पावर सेक्टर में अग्रणी कंपनियां, टाटा पावर और अदानी पावर, ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कमजोर बिजली मांग के बावजूद दोनों कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे अब निवेशक इनकी ओर रुख कर सकते हैं. दोनों कंपनियों के ताजा नतीजे न सिर्फ उनकी ताकत को दिखाते हैं, बल्कि भारतीय ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य को भी दिशा देते हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों दिग्गज कंपनियों ने Q1 FY26 में कैसा प्रदर्शन किया

Adani Power, मुनाफे और विस्तार में मजबूती

अदानी पावर ने Q1FY26 में 3,305 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया है, जो पिछली साल इसी तिमाही के 3,913 करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ा कम है लेकिन इसके बावजूद कंपनी की ऑपरेशन क्षमता और विस्तार में शानदार वृद्धि हुई है. अदानी पावर का EBITDA 5,744 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व 14,573 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

TATA Power, उम्मीद से बेहतर नतीजे

टाटा पावर ने लगातार 23वीं तिमाही में शुद्ध मुनाफे (PAT) में वृद्धि दर्ज की है, जो इस बार Q1FY26 में 1,262 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली साल इसी तिमाही में यह 1,189 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 17,464 करोड़ रुपये रहा. टाटा पावर का EBITDA 3,930 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 17% की वृद्धि दिखाता है.

आंकड़ों में कौन बेहतर?

मानदंडअदानी पावर (Q1FY26)टाटा पावर (Q1FY26)
रेवेन्यू₹14,574 करोड़₹17,464 करोड़
EBITDA₹5,744 करोड़₹3,930 करोड़
PAT₹3,305 करोड़₹1,262 करोड़
कुल क्षमता (MW)18,150 (जुलाई 2025 में)26,026 (ऑपरेशनल + अंडर कंस.)
स्वच्छ ऊर्जा~2% (मुख्य रूप से थर्मल)44% (लक्ष्य 70%+)
मार्केट कैप₹2,10,203 करोड़₹1,20,976 करोड़
डेब्ट-इक्विटी0.90–1.11.08

यह भी पढ़ें: JSW Cement के IPO में हुआ बड़ा कट! 400 करोड़ रुपये की कमी के साथ 7 अगस्त को खुलेगा ऑफर

दोनों कंपनियां निवेशकों के लिए फोकस में हैं, लेकिन जहां अदानी पावर एक्सपेंशन, मजबूत मुनाफे और सरकारी डिस्कॉम से भुगतान में नियमितता पर निर्भर दिखती है, वहीं टाटा पावर क्लीन एनर्जी में नेतृत्व और विविध ऑपरेशनों के चलते घरेलू और ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से फिट बैठती है. ऐसे में निवेशक अपने निवेश इंटरेस्ट के हिसाब से स्टॉक का चुनाव कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

Britannia से लेकर IOC तक… इन 8 कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते होंगे एक्स-डिविडेंड, देखें पूरी लिस्ट