30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न
अगर आप शेयर बाजार में डिस्काउंट पर मिल रहे मजबूत शेयरों की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. Gravita India, Inox Wind, Shakti Pumps, NALCO और Jyoti CNC जैसे फंडामेंटली मजबूत शेयर इस समय अपने ऑल टाइम हाई से 30 से 38 फीसदी तक छूट पर ट्रेड कर रहे हैं.
Top Discounted Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं जो डिस्काउंट पर मिल रहा है, तो यह खबर आपके लिए है. इस समय मार्केट में 5 ऐसे शेयर मौजूद हैं जिनका फंडामेंटल मजबूत है लेकिन अपने ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप इन शेयरों को वॉचलिस्ट में रखते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग शेयर उन कंपनियों के स्टॉक्स होते हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत होती हैं और लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ करती हैं. इन कंपनियों का आमतौर पर वित्तीय प्रदर्शन मजबूत होता है और कमाई स्थिर होती है. तो आइए ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
कंपनी का नाम | ऑल टाइम हाई (₹) | वर्तमान कीमत (₹) | 52 वीक का हाई से कितना नीचे |
---|---|---|---|
Gravita India Ltd | 2,700 | 1,790 | 33.7% |
Inox Wind Ltd | 258 | 158 | 38.7% |
Shakti Pumps Ltd | 1,780 | 1,143 | 35.8% |
NALCO (National Aluminium) | 180 | 124 | 31.1% |
Jyoti CNC Automation Ltd | 1,125 | 751 | 33.3% |
Gravita India Ltd
राजस्थान स्थित यह कंपनी नॉन फेरस मेटल रिसाइक्लिंग मैटेरियल जैसे कि लेड, एल्युमिनियम और प्लास्टिक के रिसाइक्लिंग का काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 13,213 करोड़ का है. इस स्टॉक का अब तक का हाई लेवल 2,700 रुपये रहा है. इसका प्राइस टू अर्निंग (P/E) रेशियो 39.1 है. कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROCE) 21.6फीसदी है, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 21.5फीसदी है. Q1 FY25-26 में रेवेन्यू 16.9 फीसदी बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये हो गया और इसका नेट प्रॉफिट 38.5 फीसदी से बढ़कर 93.26 करोड़ हो गया है. शुक्रवार को इसके शेयर 1,790 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच सालों में इसने अपने निवेशकों को 3,830 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Inox Wind Ltd
विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली Inox Wind Ltd का मार्केट कैप 26,251 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 258 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E रेशियो 58.8 है. कंपनी का ROCE 11.5 फीसदी और ROE 13.2 फीसदी है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 24-25 की चौथी तिमाही में 132 फीसदी से बढ़कर 1,310 करोड़ रुपये हो गया है. इसका नेट प्रॉफिट भी 301 फीसदी से बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गया है. शुक्रवार को इसके शेयर 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 158 रुपये पर बंद हुए. पिछले पांच साल में इसने 888 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Shakti Pumps Ltd
सबमर्सिबल पंप और सोलर पंपिंग सॉल्यूशंस देने वाली Shakti Pumps Ltd के शेयर इस समय अपने ऑल टाइम हाई से 36 फीसदी के डिस्काउंट पर हैं. बात अगर इसके फंडामेंटल की करें तो इसका मार्केट कैप 11,005.25 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 24-25 की चौथी तिमाही में इसका रेवेन्यू 9.7 फीसदी से बढ़कर 669.7 करोड़ रुपये हो गया है. इसके नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है जो 23 फीसदी से बढ़कर 110.23 करोड़ रुपये हो गया है. इसके शेयर शुक्रवार को 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 893 रुपये पर बंद हुए. पांच सालों में इसने 3,015 फीसदी का रिटर्न दिया है.
National Aluminium Company Ltd
बॉक्साइट माइनिंग, रिफाइनिंग और स्मेल्टिंग के सेक्टर में काम करने वाली नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 31 फीसदी नीचे चल रहे हैं. इसका मार्केट कैप 33,206 करोड़ रुपये है और इसके शेयर शुक्रवार को 180 रुपये पर बंद हुए थे. इसका रेवेन्यू FY24-25 की चौथी तिमाही में 47.2 फीसदी बढ़कर 5,293.44 करोड़ रुपये हो गया है. इसका नेट प्रॉफिट 107 फीसदी से बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 3,015 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Jyoti CNC Automation Ltd
Jyoti CNC Automation Ltd के शेयर इस समय 33 फीसदी के डिस्काउंट पर चल रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप 22,914 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसके शेयर 1,007 रुपये पर बंद हुए. इसका नेट प्रॉफिट 9.4 फीसदी से बढ़कर 108.97 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 24-25 में इसका रेवेन्यू 26.9 फीसदी से बढ़कर 575.25 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले पांच सालों में इसने निवेशकों को 173 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.