5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़
CG Power & Industrial Solutions Ltd ने 5 वर्षों में 66.55 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज 66 लाख रुपये हो चुकी होती. जानें क्या है ऑर्डर बुक की स्थिति.
CG Power & Industrial Solutions Ltd Share Return: भारत की जानी-मानी बिजली कंपनी CG Power & Industrial Solutions Ltd ने शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन किया है. जुलाई 2020 में जिस शेयर की कीमत मात्र 10.99 रुपये थी, वह अब बढ़कर 652 रुपये हो गई है. यानी महज 5 सालों में कंपनी ने 6,555.61 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 2020 में 1 लाख इस शेयर में लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू तकरीबन 66.55 लाख रुपये हो चुकी होती.
मजबूत ऑर्डर बुक और नए ऑर्डर
जून 2025 तक CG Power के पास 13,072 करोड़ रुपये का अनएक्सीक्यूटेड ऑर्डर बुक है, जो पिछले साल की तुलना में 82 फीसदी की ग्रोथ है. इसके अलावा, कंपनी को Q1 में 5,138 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें 62 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इससे इतर कंपनी को हाल में कई बड़े और अहम ऑर्डर भी मिले हैं. जिसमें-
- 641 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा ऑर्डर PowerGrid से- 765kV ट्रांसफॉर्मर सप्लाई और सर्विसिंग के लिए
- 148 करोड़ रुपये का KAVACH सिस्टम ऑर्डर- G.G. Tronics को North Western Railways से
- 244 करोड़ रुपये का EHV सेगमेंट ऑर्डर- Techno Electric से ट्रांसमिशन इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए
शेयर परफार्मेस, मार्केट कैप और फंड रेज
वर्तमान में CG पावर का शेयर 652 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा. शुक्रवार को स्टॉक 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 1,02,699 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
हालांकि, पिछले एक साल में इसने 9.90 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन 5 साल की अवधि में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है. इससे इतर, कंपनी ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये का फंड Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिये जुटायी है. यह इश्यू तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ, जिसमें देश-विदेश के संस्थागत निवेशकों ने गहरी रुचि दिखाई.
कैसी है वित्तीय स्थिति (Q1 FY26 नतीजों के आधार पर)?
इंडेक्स | Q1 FY26 | Q1 FY25 | ग्रोथ |
---|---|---|---|
कुल राजस्व | ₹2,878 करोड़ | ₹2,228 करोड़ | 29% |
इंडस्ट्रियल सिस्टम्स सेल्स | ₹1,574 करोड़ | ₹1,357 करोड़ | 16% |
पावर सिस्टम्स सेल्स | ₹1,070 करोड़ | ₹750 करोड़ | 43% |
EBITDA | ₹409 करोड़ | ₹360 करोड़ | 14% |
नेट प्रॉफिट | ₹267 करोड़ | ₹241 करोड़ | 11% |
हालांकि तिमाही आधार पर EBITDA में 2 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 2.55 फीसदी की हल्की गिरावट देखी गई है.
क्या करती है कंपनी?
CG Power बिजली और इंडस्ट्रियल सिस्टम्स सॉल्यूशन देने वाली अग्रणी कंपनी है. इसके दो प्रमुख सेगमेंट हैं. पावर सिस्टम्स- ट्रांसफॉर्मर, स्विचगियर, सर्किट ब्रेकर और सबस्टेशन प्रोजेक्ट और इंडस्ट्रियल सिस्टम्स- ट्रैक्शन मोटर, जेनरेटर, फैन, रेलवे उपकरण और ऑटोमेशन सॉल्यूशन. कंपनी रेलवे, डिफेंस, तेल-गैस, नवीकरणीय एनर्जी जैसे सेक्टरों में काम कर रही है और भारत के साथ-साथ ग्लोबल स्तर पर भी अपनी सेवाएं दे रही है. CG Power, 124 साल पुराने मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत के सबसे पुराने समूहों में गिना जाता है. ग्रुप का कुल टर्नओवर 77,800 करोड़ रुपये है और यह कृषि, इंजीनियरिंग और वित्तीय सेवाओं जैसे कई क्षेत्रों में सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.