
Market Expert Ajay Bagga की चेतावनी – जुलाई तक न लगाएं बड़ा दांव, निवेशकों को दी अहम सलाह
2024 में भारतीय शेयर बाजार की रफ्तार रुक सी गई है. एक हफ्ते बाजार तेजी दिखाता है तो अगले ही हफ्ते भारी गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ जाती है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह समझना मुश्किल हो गया है कि वे आगे क्या रणनीति अपनाएं. इसी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने निवेशकों को साफ चेतावनी दी है कि वे जुलाई तक किसी भी बड़े दांव से बचें.
अजय बग्गा का मानना है कि अभी बाजार में ग्लोबल अनिश्चितता बनी हुई है और टैरिफ से जुड़े फैसलों का असर भी जल्द सामने आएगा. ऐसे में यह वक्त सतर्कता से कदम उठाने का है न कि जोखिम लेने का.
उन्होंने कहा कि बाजार में भारी उतार चढ़ाव अभी और देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को कम जोखिम वाली रणनीति अपनानी चाहिए और लंबी अवधि की सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. जुलाई के बाद जब टैरिफ के असर और ग्लोबल संकेतों की स्थिति स्पष्ट होगी, तब निवेशक मजबूत फैसले ले सकते हैं. तब तक उन्हें सधी हुई चाल चलने की सलाह दी गई है.
More Videos

25,000 के पार बाजार, अगले हफ्ते मचेगा हाहाकार?

इस खतरे से कैसे बचेगा बाजार? बाजार में दिखा ब्रेकआउट,अब किन Levels पर जाएगा बाजार?

कमाई के मौके यहां हैं! Tata Motors, IDFC First, Tata Steel, Hero MotoCorp, Bank of Maharashtra, Dabur, M&M share में क्या करें?
