12,915 करोड़ की बड़ी डील के बाद ये कंपनी बांट रही है 30 रुपये का डिविडेंड, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
पेंट इंडस्ट्री से जुड़ी इस मशहूर कंपनी ने निवेशकों को चौंकाते हुए बड़ा डिविडेंड घोषित किया है. साथ ही इसमें हो रही है एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डील, जिससे कंपनी की पूरी तस्वीर बदल सकती है. लेकिन असली खेल क्या है? और कब मिलेगा निवेशकों को पैसा? जवाब अंदर है.
Akzo Nobel Dividend: भारत की पेंट इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी कंपनी अक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड (Akzo Nobel India Ltd) ने अपने निवेशकों के लिए शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है. दिलचस्प बात यह है कि यह डिविडेंड उस वक्त आया है जब कंपनी का अधिग्रहण एक बड़ी डील के तहत होने जा रहा है.
कुल डिविडेंड 100 रुपये प्रति शेयर
अक्जो नोबेल इंडिया के बोर्ड ने 14 मई 2025 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी. इससे पहले नवंबर 2024 में 70 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया जा चुका है. इस तरह कंपनी ने पूरे साल में 100 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है. अंतिम डिविडेंड को शेयरधारकों की मंजूरी 4 अगस्त को होने वाली AGM में मिलेगी.
JSW पेंट्स ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
इस डिविडेंड ऐलान से पहले ही अक्जो नोबेल इंडिया को लेकर एक और बड़ी खबर आई थी. सज्जन जिंदल की JSW पेंट्स ने कंपनी की 74.76% हिस्सेदारी 8,986 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. साथ ही, JSW पेंट्स ने बाकी 25 फीसदी शेयर ओपन मार्केट से खरीदने के लिए 3,929 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर भी घोषित किया है. यह पूरी डील करीब 12,915 रुपये करोड़ की है, जिससे JSW देश की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बन जाएगी.
शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस
11 जुलाई को BSE पर अक्जो नोबेल इंडिया का शेयर 3,643.35 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में 1.21 फीसदी ऊपर था. कंपनी का मार्केट पूंजीकरण फिलहाल 16,591.93 करोड़ रुपये है. पिछले दो हफ्तों में शेयर में 6% की तेजी आई है, जबकि एक महीने में 13 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है. लंबी अवधि की बात करें तो यह स्टॉक
- 1 साल में 25%
- 2 साल में 35%
- 3 साल में 93%
- और 5 साल में 99% तक चढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें- इस हाउसिंग PSU को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का सरकारी टेंडर, शेयर ₹230 पर; सोमवार को रखें नजर
एक ओर जहां डिविडेंड का फायदा मिलेगा, वहीं JSW की हिस्सेदारी खरीद से आने वाले समय में कंपनी में और हलचल की संभावना है. निवेशकों को इस रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयरों पर नजर रखनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.