22 जनवरी को एनालिस्ट ने ये 3 शेयर खरीदने की दी सलाह, जानें क्या इशारा कर रहे इनके टेक्निकल स्ट्रक्चर

Choice Broking के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह ने 22 जनवरी के लिए तीन शेयरों में BUY कॉल दी है. उनके मुताबिक इन शेयरों में मजबूत टेक्निकल स्ट्रक्चर, ब्रेकआउट और वॉल्यूम सपोर्ट दिख रहा है, जिससे शॉर्ट टर्म में एक हफ्ते के भीतर मुनाफे की संभावना बनती है.

buy कॉल Image Credit: canva

अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो एक हफ्ते के भीतर शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो यह रणनीति आपके लिए काम की हो सकती है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म Choice Broking के रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह ने 22 जनवरी के लिए कुछ चुनिंदा शेयरों को लेकर BUY कॉल दी है. एनालिस्ट का कहना है कि इन शेयरों में मजबूत टेक्निकल स्ट्रक्चर, ब्रेकआउट और बेहतर वॉल्यूम सपोर्ट देखने को मिल रहा है, जिससे शॉर्ट टर्म में आगे तेजी की संभावना बनती है. आइये जानते हैं कि ये कौन से शेयर हैं.

इन शेयरों को खरीदने की दी सलाह

शेयरखरीद स्तर (₹)स्टॉप लॉस (₹)टारगेट (₹)
HINDCOPPER557525600
CUB280266305
NAZARA277265300

क्यों दी खरीदारी की सलाह

HINDCOPPER

आकाश शाह के मुताबिक, HINDCOPPER ने डेली चार्ट पर अपने कंसोलिडेशन रेंज से जोरदार ब्रेकआउट दिया है. यह शेयर 20, 50, 100 और 200 EMA के ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है और सभी मूविंग एवरेज ऊपर की दिशा में हैं जो हर टाइमफ्रेम पर ट्रेंड की मजबूती दिखाता है. एनालिस्ट ने कहा कि तेज उछाल के दौरान वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जो मजबूत खरीदारी और एक्यूम्यूलेशन का संकेत है. उनके अनुसार, 530–525 का जोन अहम सपोर्ट और स्टॉप लॉस का स्तर है. जब तक शेयर इस स्तर के ऊपर बना रहता है, तब तक तेजी का स्ट्रक्चर बरकरार रहेगा और 600 रुपये तक के टारगेट की संभावना बनी रहेगी.

City Union Bank

एनालिस्ट के मुताबिक, CUB एक मजबूत अपट्रेंड में बना हुआ है जिसमें लगातार हायर हाई और हायर लो का पैटर्न दिख रहा है. 300 के पास रेजिस्टेंस के बाद शेयर में नियंत्रित करेक्शन आया है. उन्होंने बताया कि कीमत 50, 100 और 200 EMA के ऊपर बनी हुई है और 20 EMA के पास कंसोलिडेशन दिख रहा है जो शॉर्ट टर्म में मजबूती के भीतर ठहराव को दर्शाता है. करेक्शन के दौरान वॉल्यूम कम रहना यह बताता है कि तेज बिकवाली का दबाव नहीं है. स्ट्रक्चरल रूप से 266 का स्तर, जो 50 EMA के आसपास है. यह मजबूत सपोर्ट और स्टॉप लॉस का काम करेगा. इस स्तर के ऊपर बने रहने पर शेयर में 305 रुपये तक की आगे तेजी देखी जा सकती है.

NAZARA

आकाश शाह के अनुसार, NAZARA में लंबे समय के करेक्टिव फेज के बाद अब ट्रेंड में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं. शेयर 220–230 के डिमांड जोन से मजबूती से उछला है और अब सभी प्रमुख EMA के ऊपर क्लोजिंग दे चुका है, जिससे शॉर्ट टर्म मोमेंटम में सुधार साफ नजर आता है. एनालिस्ट ने कहा कि हालिया ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में विस्तार देखने को मिला है, जो नई खरीदारी और एक्यूम्यूलेशन का संकेत देता है. टेक्निकल तौर पर 265 का स्तर अहम स्टॉप लॉस रहेगा. जब तक शेयर इस स्तर के ऊपर बना रहता है, तब तक 300 रुपये के रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.