एंथम बायोसाइंसेज के शेयर 26 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों ने पीटा मुनाफा
एंथम बायोसाइंसेज के शेयर 21 जुलाई को बाजार में लिस्ट हो गए हैं. एनएसई और बीएसई दोनों पर इसके शेयर 26 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं, जिससे निवेशकों को फायदा हुआ है. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुमान के मुताबिक इसमें 31 फीसदी से ज्यादा के मुनाफे की संभावना थी.
Anthem Biosciences IPO Listing: बेंगलुरु की कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) एंथम बायोसाइंसेज के शेयर 21 जुलाई यानी सोमवार को बाजार में लिस्ट हो गए हैं. NSE पर इसके शेयर 26.85% के प्रीमियम पर लिस्ट हुए. यानी ये अपने इश्यू प्राइस 570 रुपये के मुकाबले ₹723.05 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. वहीं, BSE पर शेयर 26.86% की बढ़त के साथ लिस्ट हुए, यानी निवेशकों को पहले दिन ठीक-ठाक मुनाफा हुआ है, हालांकि इसके GMP प्रदर्शन को देखते हुए इसके धमाकेदार आगाज की उम्मीद थी.
एंथम बायोसाइंसेज IPOपिछले हफ्ते 14 से 16 जुलाई तक खुला था. इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, ये 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहा है.
कितना हुआ था सब्सक्राइब?
रिटेल निवेशकों ने एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ को 5.98 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 44.70 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 192.80 गुना सब्सक्राइब किया था, यानी कुल सब्सक्रिप्शन 67.42 गुना था.17 जुलाई को शेयरों के अलॉटमेंट की प्रकिय्रा पूरी हुई थी.
ग्रे मार्केट में दिखा था जोश
IPO की परफॉर्मेंस का एक बड़ा संकेतक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) होता है. एंथम बायोसाइंसेज के आईपीओ का जीएमपी खुलने के बाद से लगातार बढ़ रहा है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 21 जुलाई 2025 की सुबह 08:57 बजे तक इसका GMP ₹179 प्रति शेयर दर्ज किया गया था. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड ₹570 के मुकाबले ₹749 रुपये पर लिस्ट होने के संकेत दे रहा था. इसमें 31.4% प्रति शेयर लिस्टिंग गेन का अनुमान था.
IPO से जुड़ी खास बातें
₹3,395 करोड़ का यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 5.96 करोड़ शेयर बेचे गए हैं. JM फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, JP मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल जैसे बड़े नाम इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि KFin टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार थे.
यह भी पढ़ें: भारत के ‘वॉरेन बफे’ ने इस स्मॉल कैप में लगाया दांव, 2.5% खरीदी हिस्सेदारी, Q1 नतीजों से पहले रॉकेट हुआ स्टॉक
कंपनी का कारोबार
2006 में स्थापित, एंथम बायोसाइंसेज एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन CRDMO है, जो वैश्विक फार्मास्यूटिकल और बायोटेक कंपनियों के साथ काम करती है. यह कंपनी छोटे और बड़े दोनों तरह के मॉलिक्यूल्स पर काम करती है. कंपनी ने अब तक 8,000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं और वर्तमान में 242 सक्रिय प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. यह 44 देशों में 675 से अधिक क्लाइंट्स को सेवाएं देती है, जिसमें अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे बड़े बाजार शामिल हैं. FY25 में कंपनी ने ₹1,844.6 करोड़ का रेवेन्यू और ₹451.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है.