सरकारी टेंडर मिलने से बाजार में लुढ़कते इस स्टॉक की क्या चमकेगी किस्मत, मंगलवार को फोकस में रखें शेयर
उत्तर-पूर्व भारत की एक बड़ी जलविद्युत परियोजना में देश की एक नामी कंपनी को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. प्रोजेक्ट की लागत भी भारी है और काम बेहद अहम. लेकिन इसी बीच कंपनी के शेयरों में जो हलचल हुई है, उसने बाजार के जानकारों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.
PSU कंपनी NHPC Limited ने सोमवार को एक नया टेंडर जारी किया है. पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने इस टेंडर को अपने नाम कर लिया. अब इसके तहत कंपनी सिक्किम स्थित तीस्ता-V जलविद्युत परियोजना में सिविल और हाइड्रो मैकेनिकल काम करेगी. अब इस टेंडर के मिलते ही कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
इस डील की कुल लागत 240 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के तहत तीस्ता नदी पर बने डायवर्जन टनल को स्पिलवे टनल में तब्दील किया जाएगा. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, यह काम Teesta-V Power Station के पैकेज 6 का हिस्सा है, जिसे 18 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है.
सिक्किम के साउथ डिस्ट्रिक्ट में बनेगी रणनीतिक परियोजना
Teesta-V परियोजना सिक्किम के दक्षिण जिले में स्थित है और इसका उद्देश्य तीस्ता नदी घाटी की जलविद्युत क्षमता का प्रभावी इस्तेमाल करना है. यह रन-ऑफ-रिवर (RoR) मॉडल पर आधारित है, जो प्राकृतिक जल प्रवाह का इस्तेमाल करते हुए बिजली उत्पादन करता है. पटेल इंजीनियरिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर कविता शिर्वाइकर ने इस ऑर्डर को लेकर कहा, “हमें NHPC से इस रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है. पूर्वोत्तर भारत में हमारे गहरे अनुभव के चलते हम इस कार्य को कुशलता और सटीकता से पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
हाइड्रो, टनलिंग और सिंचाई क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति
मुंबई स्थित Patel Engineering Ltd देश में जलविद्युत, सुरंग निर्माण (टनलिंग) और सिंचाई क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है. कंपनी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परियोजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुकी है.
NHPC द्वारा संचालित तीस्ता स्टेज-VI जलविद्युत परियोजना सिक्किम के सिरवानी गांव में स्थित है. यह तीस्ता नदी के बहाव क्षेत्र में कई चरणों में विकसित की जा रही कैस्केड परियोजना का हिस्सा है, जिससे राज्य और आसपास के इलाकों में स्थायी और अक्षय ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
यह भी पढ़ें: 6 साल में 30000 से 1 लाख रुपये तक पहुंचा सोना, अब भी कमाई बाकी या लगेगा ब्रेक; Motilal Oswal फर्म ने दी राय
क्या है शेयरों का हाल?
सोमवार यानी 21 जुलाई को बाजार खुलते ही पटेल इंजिनियरिंग के शेयर गिरने लगे. कंपनी के शेयर इस दिन 39 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 62.80 रुपये है वहीं न्यूनतम स्तर 35.68 रुपये हैं. बीते एक साल में निवेशकों ने 32 फीसदी पैसा गवांया है. हालांकि पांच साल में इसने 180 फीसदी रिटर्न दिया है. मौजूदा वक्त में कंपनी का मार्केट कैप 3,334 करोड़ रुपये है. बीते
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.