RPower क्या हो गई कर्ज फ्री, शेयर फिर पकड़ेंगे तूफानी रफ्तार या आएगी गिरावट? जानें- निवेशक अब क्या करें

Reliance Power Share Outlook: हाल ही में रिलायंस पावर के वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे आए हैं. इसे समझते हैं और साथ ही एक्सपर्ट से यह भी जानते हैं कि निवेशकों को अब इस स्टॉक में क्या करना चाहिए. रिलायंस पावर में खरीदारी करनी चाहिए या सेल करके निकल जाना चाहिए?

रिलायंस पावर शेयर आउटलुक. Image Credit: AI

Reliance Power Share Outlook: अनिल अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस पावर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, इस स्टॉक में निवेशकों ने पैसा गंवाया भी है. लेकिन जिन लोगों ने पिछले दो-तीन साल से इस काउंटर को ट्रैक किया है और निवेश किया, उन्होंने पैसा भी बनाया है. 2-3 रुपये तक यह शेयर एक समय पर आ गया है, लेकिन अब 64 रुपये के आसपास है और 52 वीक का हाई 76.59 रुपये है. हाल ही में रिलायंस पावर के वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे आए हैं. इसे समझते हैं और साथ ही एक्सपर्ट से यह भी जानते हैं कि निवेशकों को अब इस स्टॉक में क्या करना चाहिए. क्या उन्हें रिलायंस पावर में खरीदारी करनी चाहिए या सेल करके निकल जाना चाहिए?

रेवेन्यू घटा, लेकिन मुनाफे में आ गई कंपनी

वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही में रिलायंस पावर का रेवेन्यू 5.4 फीसदी गिरकर 1,885.58 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 1,978.01 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही-दर-तिमाही रेवेन्यू में 4.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. कंपनी ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 44.68 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया. इसके साथ ही कंपनी लाभ में आ गई, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 97.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

क्या कर्ज मुक्त हो गई कंपनी?

अगर देखें तो सालाना आधार पर ब्याज का खर्च कम हुआ है, लेकिन तिमाही के आधार पर इंटरेस्ट कॉस्ट बढ़ रही है. कंपनी कह रही है कि वो कर्ज मुक्त हो गई है. कंपनी के कुछ प्लांट डेट फ्री भले ही हुए हों, लेकिन कंपनी ओवरऑल डे फ्री नहीं हुई है. कंपनी ने जून तिमाही में 426 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट भुगतान किया है. अगर इसे सालाना आधार पर कैलकुलेट करें, तो कंपनी करीब 1700 करोड़ का इंटरेस्ट पे कर रही है.

स्टॉक के फंडामेंटल्स

रिलायंस पावर का टारगेट प्राइस

SS WealthStreet की फाउंडर- सुगंधा सचदेवा ने रिलायंस पावर अपना आउटलुक दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इस स्टॉक में 35 रुपये के लेवल्स से ‘बाय’ में हूं और हमने काफी सारे फोरम्स पे इसको एडवाइस भी किया है. टारगेट जो हमने काफी बार रिवाइज किया है, वो 78 रुपये है. स्टॉक ने इन लेवल्स के आसपास 76.80 के स्तर को टेस्ट भी किया है. अब मैं मौजूदा लेवल्स पर खरीदने की सलाह नहीं दूंगी.

क्या 80 रुपये के पार जाएगा शेयर?

उन्होंने कहा कि नीचे की तरफ देखें, तो स्टॉक में 55 रुपये के लेवल्स पर एक मजबूत सपोर्ट है. वहां तक अगर ये स्टॉक करेक्ट करता है, तो प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है. इसके बाद 55 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है. ऊपर की तरफ देखें, तो स्टॉक में दोबारा से हमें 82 से 83 तक के लेवल्स देखने को मिल सकते हैं. लेकिन अभी मौजूदा लेवल्स पर इसमें खरीदारी से बचें.

यह भी पढ़ें: आखिरकार सफल हो ही गई Titan, दुबई की कंपनी में खरीद ली 67% हिस्सेदारी; दूसरी बार में मिली सफलता

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.