SBI ने QIP के जरिए जुटाए 25000 करोड़ रुपये, LIC ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; जानें पूरी डिटेल
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसी के साथ, LIC ने SBI में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.49 फीसदी कर ली है. यह फंड बैंक अपने बिजनेस विस्तार और ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करेगा.
SBI Raises 25000 Crore QIP: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सोमवार, 21 जुलाई को बताया कि उसने अपनी बिजनेस ग्रोथ और विस्तार योजनाओं के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह फंड जुटाने का फैसला बैंक ने हाल ही में लिया था और अब इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. बैंक ने जानकारी दी कि बोर्ड मेंबर्स की बैठक में इश्यू को बंद करने की मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत एलिजिबल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) से आवेदन पत्र और फंड प्राप्त कर लिए गए हैं. इन फंड्स को एस्क्रो अकाउंट में जमा किया गया है और अब बैंक ने एलिजिबल निवेशकों को शेयर आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
SBI ने क्या कहा?
इस फंडरेजिंग के तहत SBI ने 30.59 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. एक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये और इश्यू प्राइस 817 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जिसमें 816 रुपये का प्रीमियम शामिल है. बैंक ने कहा कि QIBs को जल्द ही आवंटन नोट भेज दिए जाएंगे और उनके डीमैट अकाउंट में शेयरों का क्रेडिट 23 जुलाई 2025 तक हो जाएगा.
LIC ने भी SBI में बढ़ाई हिस्सेदारी
इस बीच, भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने भी SBI में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. LIC ने कहा कि उसने QIP के जरिए SBI में अपनी हिस्सेदारी 9.21 फीसदी से बढ़ाकर 9.49 फीसदी कर ली है. अब LIC के पास SBI के 87.58 करोड़ शेयर हैं, जो पहले 81.46 करोड़ शेयर थे. LIC के इस कदम से यह साफ हो गया है कि वह देश के सबसे बड़े बैंक में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहता है.
बैंक का मुनाफा और भविष्य की योजनाएं
SBI ने इस वित्तीय वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 70,901 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल के 61,077 करोड़ रुपये के मुनाफे से 16 फीसदी ज्यादा है. बैंक ने FY25 के लिए अपने शेयरधारकों को 15.90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा भी की है. मई 2025 में SBI के सेंट्रल बोर्ड ने QIP के जरिए 3 बिलियन डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) तक फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
इसके बाद जून में शेयरधारकों की मंजूरी भी मिल गई थी. इससे पहले, SBI ने 2017-18 में QIP के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. SBI ने यह भी घोषणा की है कि उसे FY26 में 20,000 करोड़ रुपये तक के एडिशनल टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड्स जारी करने की अनुमति मिल गई है. यह फंड भी बैंक अपनी विकास योजनाओं को गति देने में इस्तेमाल करेगा.
क्या है SBI के शेयर का हाल?
सोमवार, 21 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 0.10 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 824.20 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में स्टॉक में 4.18 फीसदी की तेजी आ चुकी है. हालांकि 1 साल के दौरान शेयर का भाव 6.49 फीसदी तक टूटा है. SBI का मार्केट कैप 7,34,764 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.