आशीष कचोलिया का इन 2 स्टॉक्स पर दांव, ऑल टाइम हाई से 66% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, क्या बनेंगे खरा सोना
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलियो के पोर्टफोलियो में मौजूद शेयरों में अक्सर आम इंवेस्टर्स की नजर रहती है. इनमें जरा भी बदलाव उन्हें सतर्क कर देता है. कचोलिया के ऐसे ही दो फेवरेट स्टॉक्स अपने ऑल टाइम हाई से आधे कीमत से ज्यादा डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. मगर इनमें ग्रोथ की संभावनाएं हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या ये आने वाले समय में सोने की खान साबित होते हैं या नहीं.
Ashish Kacholia Favorite stocks: दिग्गज मार्केट इंवेस्टर आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो पर अक्सर आम निवेशक नजर रखते हैं. क्योंकि उनके चुने हुए स्टॉक्स सुर्खियों में रहते हैं. उनके ऐसे ही दो फेवरेट स्टॉक्स आजकल ऑल टाइम हाई से आधी कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि दोनों कंपनियों में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. साथ ही इनका मुनाफा भी बढ़ रहा है. तो क्या ये आने वाले समय में सोने की खान साबित होंगे, आइए जानते हैं.
Naman In-Store
2010 में शुरू हुई Naman In-Store (India) Ltd रिटेल फर्नीचर और फिटिंग्स कंपनी है जो सुपरमार्केट, ऑफिस, सैलून और एजुकेशन सेक्टर के लिए मॉड्यूलर फर्नीचर बनाती है. ट्रेंडलाइन वेबसाइट के मुताबिक कचोलिया की इसमें 8.3% हिस्सेदारी है. उन्होंने मार्च 2025 में 9.3 करोड़ रुपये में इसे खरीदा था.
शेयर 66 फीसदी गिरे
Naman In-Store के शेयर अप्रैल 2024 में ₹125 पर लिस्ट हुए थे, जबकि इसका ऑल टाइम हाई 181.90 रुपये है. शेयर अब गिरकर 61.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में ये अपने 52 वीक हाई से 66.2% की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी का मार्केट कैप अभी 84 करोड़ रुपये है.
फाइनेंशियल्स दमदार
- सेल्स: FY21 के 13 करोड़ से FY25 में 156 करोड़, यानी ये 86% के CAGR से बढ़ा.
- EBITDA: FY21 के 1 करोड़ से FY25 में 15 करोड़, यानी लगभग 97% के CAGR से बढ़ा.
- प्रॉफिट: FY21 में नो प्रॉफिट, FY25 में 6 करोड़ लेकिन H1FY26 फिर से जीरो पहुंचा.
Quadrant Future Tek
2015 में बनी Quadrant Future Tek Ltd रेलवे के लिए ट्रेन कंट्रोल सिस्टम जैसे- (KAVACH प्रोजेक्ट) और स्पेशलिटी केबल बनाती है. कचोलिया ने मार्च 2025 में 1.9% हिस्सेदारी 35 करोड़ में खरीदी थी, जो अब घटकर 20 करोड़ वैल्यू की रह गई है. मगर कंपनी में ग्रोथ की संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ें: कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 धुरंधर कंपनियां, तेजी से बढ़ रहा बिजनेस, शेयर कर सकते हैं कमाल
शेयर प्राइस
Quadrant Future Tek की लिस्टिंग जनवरी 2025 में ₹अब 370 पर हुई थी. इसका ऑल टाइम हाई 744 रुपये है. ये अब गिरकर 266.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में ये अपने ऑल टाइम हाई से 64.27% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
सेल्स बढ़ी, पर मुनाफा गायब
- सेल्स: FY21 में 73 करोड़ और FY25 में 150 करोड़ यानी ये 20% CAGR के हिसाब से बढ़ा.
- EBITDA: FY21 में 11 करोड़ और FY25 में सिर्फ 1 करोड़ दर्ज किया गया.
- H1FY26: EBITDA 23 करोड़ रहा जबकि नेट लॉस 30 करोड़ हो गया, यानी मुनाफा नहीं रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.