सुपर फास्ट हुआ ये ऑटो स्टॉक ! FII-म्यूचुअल फंड का तगड़ा दांव, 52-वीक हाई पहुंचा शेयर
यह स्टॉक फिर से निवेशकों के फोकस में आ गया है. शेयर ने 2 दिसंबर के दिन अपना फ्रेश 52-वीक हाई लगाया है. होल्डिंग्स की बात करें तो FII/FPI ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 23.85 फीसदी से बढ़ाकर 24.32 फीसदी कर दी है. 3 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 160 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 9.72 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक तिमाही में स्टॉक 25 फीसदी ऊपर रहा, जबकि एक साल में इसने 39.24 फीसदी की मजबूती दिखाई है.
Ashok Leyland के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में जोरदार तेजी दिखाई है. पिछले 5 दिनों में 11 फीसदी और 3 महीनों में 25 फीसदी की उछाल के बाद यह स्टॉक फिर से निवेशकों के फोकस में आ गया है. शेयर ने 2 दिसंबर के दिन अपना फ्रेश 52-वीक हाई लगाया है. होल्डिंग्स की बात करें तो FII/FPI ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 23.85 फीसदी से बढ़ाकर 24.32 फीसदी कर दी है. म्यूचुअल फंड्स ने भी इसी अवधि में होल्डिंग 7.86 फीसदी से बढाकर 8.24 फीसदी कर ली है.
रेली के पीछे की वजह
तेजी की सबसे बड़ी वजह नवंबर महीने की मजबूत बिक्री रही, जहां कंपनी की कुल वाहन बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 18,272 यूनिट पर पहुंच गई. M&HCV और LCV दोनों सेगमेंट में बढ़त देखने को मिली, जबकि एक्सपोर्ट भी 7 फीसदी बढ़ा. इसके साथ ही कंपनी के Q2 के मजबूत नतीजों जिनमें बिक्री, EBITDA और नेट प्रॉफिट में लगातार ग्रोथ शामिल है. दूसरी छमाही में ग्रामीण मांग, शहरी खपत में सुधार, सरकार के बढ़ते कैपेक्स और बेहतर कॉर्पोरेट बैलेंस शीट जैसे फैक्टर्स से ग्रोथ और तेज होने की उम्मीद है. वहीं GST 2.0, बेहतर अर्थव्यवस्था और फेस्टिव सीजन के बाद की मांग ने भी शेयर को सपोर्ट दिया है.
पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों की मांग
कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में कई स्ट्रक्चरल बदलाव कंपनी के पक्ष में काम कर रहे हैं. स्क्रैपेज पॉलिसी से पुराने वाहनों की जगह नए वाहनों की मांग बढ़ रही है. लॉजिस्टिक्स सेक्टर का विस्तार WDFC और EDFC जैसे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, मल्टीमॉडल पार्क और नए एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स मॉडल (ULIP) के कारण तेजी से हो रहा है. LCV सेगमेंट की बढ़ती जरूरत और इलेक्ट्रिक वाहनों के तेजी से अपनाए जाने का रुझान भी Ashok Leyland के लिए लंबी अवधि में फायदेमंद साबित हो रहा है.
कंपनी के बारे में
Ashok Leyland Ltd देश की प्रमुख कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी है. 1948 में स्थापित यह कंपनी हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप है और ट्रक, बस, लाइट व्हीकल और डिफेन्स व्हीकल के निर्माण में अग्रणी है. इसका नेटवर्क 50 से अधिक देशों में फैला हुआ है. Q2FY26 में कंपनी की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 12,577 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 20 फीसदी बढ़कर 2,441 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 7 फीसदी बढ़कर 820 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. EPS भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.29 रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर
शेयर का हाल
3 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 160 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 9.72 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक तिमाही में स्टॉक 25 फीसदी ऊपर रहा, जबकि एक साल में इसने 39.24 फीसदी की मजबूती दिखाई है.
इसे भी पढ़ें- रेलवे का चेतक स्टॉक! दिया 5800% का तगड़ा रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो; शेयर भाव 50 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.