भारत-पाक टेंशन से एशियाई बाजार बेअसर, Kfin Technologies, Vi समेत इन शेयरों पर रखें नजर!
8 मई के कारोबारी सत्र बाजार में कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है. साथ ही कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं जिसमें तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है! इन शेयरों में Larsen & Toubro, Titan Company, Asian Paints, Britannia Industries, Bharat Forge, Biocon, Escorts Kubota, Union Bank of India जैसे नाम हैं.
Trending Stocks: भारत-पाक बढ़ते टेंशन के बीच भारतीय बाजार अलर्ट मोड पर है. इसकी झलकी कल के कारोबार में दिखी थी, हालांकि बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. कल के कारोबार में विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशकों के खरादीरी-बिक्री पॉजिटिव रही थी. आज, यानी 8 मई को बाजार की चाल कैसी रहती है, ये देखना होगा. इन सब के बीच खबरों के दम कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं.
Kfin Technologies
General Atlantic नाम की एक प्राइवेट इक्विटी कंपनी, Kfin Technologies में अपने करीब 6 फीसदी शेयर बेचने जा रही है. यह डील ब्लॉक डील के जरिए किया जाएगा. इससे शेयर की कीमत में हलचल हो सकती है.
Astral
कंपनी Al-Aziz Plastics नाम की एक और कंपनी का 100 फीसदी एक्विजिशन कर चुकी है. इसका अर्थ हुआ कि अब Al-Aziz पूरी तरह से Astral की हो चुकी है. यह कदम कंपनी के विस्तार के लिए अहम माना जा रहा है.
Nazara Technologies
Nazara को NCLT से Smaaash Entertainment के एक्विजिशन की मंजूरी मिल गई है. इससे कंपनी की गेमिंग और एंटरटेनमेंट सेक्टर में पकड़ और मजबूत हो सकती है.
Mahindra & Mahindra
प्रोडक्शन: अप्रैल 2025 में कंपनी ने 85,925 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल की तुलना में 20.3 फीसदी ज्यादा है.
Bharti Airtel
मार्च 2025 में कंपनी ने 12.50 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 15.93 लाख था. थोड़ी गिरावट जरूर है, लेकिन बढ़ोतरी बनी हुई है.
Vodafone Idea
इस टेलीकॉम कंपनी ने मार्च में 5.41 लाख ग्राहक खो दिए, जबकि फरवरी में सिर्फ 20,720 ग्राहक ही कम हुए थे. इससे कंपनी की हालत और खराब होती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy पर बड़ी अपडेट, सरकारी कंपनी से मिला ऑर्डर, शेयर में हलचल तय!
इन कंपिनयों के आएंगे तिमाही नतीजें
Larsen & Toubro, Titan Company, Asian Paints, Britannia Industries, Bharat Forge, Biocon, Escorts Kubota, Union Bank of India, Canara Bank, Aarti Industries, Chambal Fertilisers & Chemicals, Dilip Buildcon, IIFL Finance, Jindal Stainless, Kalyan Jewellers India, Multi Commodity Exchange of India, Pidilite Industries, REC और Zee Entertainment Enterprises.
एशियाई बाजारों में तेजी
- गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार मे 24 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 83 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
- हैंग सेंग में 185 अंकों की उछाल देखने को मिली थी.
- ताइवान के बाजार में भी 94 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी.
- कोस्पी में 0.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.