Suzlon Energy पर बड़ी अपडेट, सरकारी कंपनी से मिला ऑर्डर, शेयर में हलचल तय!

सुजलॉन एनर्जी के शेयर फिर निवेशकों के रडार पर आ सकता है. कंपनी को सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिला है. कंपनी के ऑर्डर बुक में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. हाल के ऑर्डर से निवेशकों को भरोसा बढ़ सकता है, क्योंकि ये ऑर्डर BPCL से मिला है. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है.

सुजलॉन एनर्जी को मिला ऑर्डर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Suzlon Energy Share Price: बीते कारोबारी दिन, 7 मई को बाजार में हलचल देखने को मिली थी, वहीं Suzlon Energy के शेयरों में तेजी देखी गई थी. ये कंपनी फिर एक बार फिर चर्चा में है. इसे सरकारी कंपनी (BPCL) से 50 मेगावॉट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट का नया ऑर्डर मिला है. कल के कारोबार में इसमें 109 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखी गई थी. इस डील के बाद इसके शेयरों में फिर से स्पीड देखन को मिल सकती है. आइए इस डील के बारे में जानते हैं.

BPCL से मिला ऑर्डर

BPCL ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उसने दो 50 मेगावॉट की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. जिसमें एक मध्य प्रदेश में और दूसरी महाराष्ट्र में में है. इनमें मध्य प्रदेश की प्रोजेक्ट Suzlon Energy को सौंपी गई है, जबकि महाराष्ट्र की परियोजना Integrum Energy को दी गई है.

इन प्रोजेक्ट का मकसद

ये दोनों परियोजनाएं BPCL की बिना और मुंबई रिफाइनरी के लिए बिजली पैदा करेंगी. इनका मुख्य उद्देश्य फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता को कम करना है.

रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ कदम

BPCL का टारगेट है कि वह साल 2040 तक 10 गीगावॉट (GW) की ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी हासिल करे और Scope 1 और Scope 2 के तहत जीरो कार्बन एमिशन बन जाए.

इसे भी पढ़ें- बजाज ब्रोकिंग ने बताया- निफ्टी के ये लेवल का अहम, KPR Mills, Aarti Pharma पर लगाया दांव!

Suzlon की ऑर्डर बुक

अभी से टाइम कंपनी के पास कुल 5,622 मेगावॉट के ऑर्डर हैं. जिसमें पिछली तिमाही के डिलीवरी भी शामिल हैं.

इसके अलावा अप्रैल 2025 में कंपनी को दो और बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनमें 100.8 MW का ऑर्डर Sunsure Energy से और 378 MW का ऑर्डर NTPC Green Energy से मिला है.

Suzlon के शेयर की चाल

  • Suzlon Energy का शेयर ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है.
  • पिछले 5 साल में 2296 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न
  • पिछले 1 साल में 37 फीसदी की बढ़त
  • हालांकि, इस साल अब तक (YTD) में शेयर 16.38 फीसदी गिरा है
  • 7 मई 2025 को बाजार बंद होने के बाद Suzlon Energy का शेयरों का भाव 54.70 रुपये था.
सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.