बजाज ब्रोकिंग ने बताया- निफ्टी का ये लेवल अहम, KPR Mills, Aarti Pharma पर लगाया दांव!
निफ्टी की चाल आगे क्या होगी? इसको लेकर निवेशक काफी परेशान हैं. बाजार में ऐसे ही काफी तनाव चल रहा है. जिसका असर भारतीय बाजार में बीते कारोबारी दिन देखने को मिला था. ऐसे में बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने निफ्टी, बैंक निफ्टी की चाल के अलावा 2 शेयरों पर अपनी रिकमंडेशन दी है.

Bajaj Broking Research Market Outlook: भारत-पाक को लेकर बाजार में प्रेशर है. जिस नाते बाजार में बीते कारोबारी दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. इन सब के बीच आज, 8 मई को प्रकाशित बजाज ब्रोकिंग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. जिसमें कहा है कि भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों पॉजिटिव माहौल बना हुआ है. भले ही दुनिया में कुछ जगहों पर व्यापार को लेकर तनाव चल रहा हो, लेकिन भारतीय बाजार ने मजबूती के साथ प्रदर्शन किया है. निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही इंडेक्स स्थिरता दिखा रहे हैं, जिससे निवेशकों को राहत मिली है.
निफ्टी का हाल
निफ्टी इंडेक्स ने बीते शुक्रवार को 23,589 का का लेवल टच किया. इस हफ्ते यह सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने पिछले 12 दिनों में भारतीय शेयर बाजार में 42,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लगाई है. वहीं दूसरी ओर, कच्चे तेल की कीमतें घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं, जो निवेशकों के लिए एक और पॉजिटिव साइन है.
टेक्निकली देखें तो निफ्टी में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी बनी हुई है. निफ्टी आने वाले दिनों में 24,000 से 24,600 के दायरे में बना रह सकता है. अगर यह 24,600 के ऊपर बंद होता है, तो यह दिसंबर 2024 के हाई 24,850 की ओर बढ़ सकता है.
बैंक निफ्टी में स्थिरता
बैंक निफ्टी ने हाल ही में 11 फीसदी की जबरदस्त तेजी दिखाई थी, जिसके बाद अब यह 53,500 से 56,000 के बीच स्थिर हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्द ही फिर से तेजी देखने को मिल सकती है. अगर यह इंडेक्स 56,098 के ऊपर जाता है, तो अगले कुछ हफ्तों में 56,800 तक पहुंच सकता है.
इन दो शेयरों में मिल सकता है बढ़िया मुनाफा!
KPR Mills
- खरीदारी का दायरा: 1070–1110 रुपये
- टारगेट प्राइस: 1195 रुपये
- स्टॉप लॉस: 1014 रुपये
- रिटर्न: 10 फीसदी
Aarti Pharma
- खरीदारी का दायरा: 720–742 रुपये
- टारगेट प्राइस:: 820 रुपये
- स्टॉप लॉस: 678 रुपये
- रिटर्न: 12 फीसदी
डिस्क्लेमर: यह सलाह बजाज ब्रोकिंग की है. Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने से सचेत हुए निवेशक, चौतरफा बिकवाली से 6.71 लाख करोड़ का नुकसान

भारत का हमला पाकिस्तान पर पड़ा भारी, कराची स्टॉक एक्सचेंज 8000 अंक टूटा; रोकनी पड़ गई ट्रेडिंग

इस कंपनी का मुनाफा 241 फीसदी बढ़ा, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट, रखें रडार पर!
