नतीजों के बाद रॉकेट बने AU Small Finance बैंक के शेयर, 6% तक उछला, एक्सपर्ट्स ने दिए ये टारगेट
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में बुधवार को जबदरस्त उछाल देखने को मिला. इसमें लगभग 6 फीसदी की तेजी आई, जिससे शेयरों की कीमत बढ़ गई. कंपनी के स्टॉक में ये उछाल एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से मंगलवार को जारी किए गए नतीजों के बाद देखने को मिली. इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.
AU Small Finance Bank share price: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयरों में 23 अप्रैल यानी बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर 6% तक उछल गए, जिससे निवेशकों को बेहतर मुनाफा हुआ. शेयरों में आई इस जबरदस्त तेजी की वजह कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे हैं. रिजल्ट के मुताबिक कंपनी के प्रॉफिट में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिससे निवेशकों का इस कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा है.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के Q4 रिजल्ट के बाद बुधवार को इसके शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. इसके शेयर करीब 6 फीसदी चढ़कर 652.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. दोपहर 10:32 बजे तक कंपनी के शेयर 647.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
कंपनी को हुआ फायदा
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से चौथी तिमाही के जारी नतीजे के मुताबिक उसे वित्तीय वर्ष 2025 के लिए लाभ 32% बढ़कर ₹2,106 करोड़ हुआ. वहीं वित्तीय वर्ष 2025 के लिए RoA 1.5% और RoE 13.1% रहा है. वहीं वित्तीय वर्ष 2025 में जमा 27% और लोन 20% बढ़े हैं. Q4 FY25 में बैंक के शुद्ध ब्याज आय यानी NII 57% बढ़कर ₹2,094 करोड़ हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹1,337 करोड़ थी. अन्य आय भी इस वित्त वर्ष 41% बढ़कर ₹761 करोड़ हो गई, जबकि Q4’FY24 में यह 541 करोड़ थी. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बैंक का प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 99% बढ़कर ₹1,292 हो गया है.
यह भी पढ़ें: अडानी के खाते में जुड़ी एक और सीमेंट कंपनी, Orient Cement में 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
क्या है विशेषज्ञों की राय?
एयू स्मॉल फाइनेंस पर विशेषज्ञों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. एसबीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक क्रेडिट कार्ड और एमएफआई में वृद्धि जारी है, जिसका कारण नए एनपीए में बढ़ोतरी होना है. हालांकि रेटिंग एजेंसी का कहना है एमएफआई का तनाव आगामी तिमाही में चरम पर होगा और वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही तक स्थिर हो जाएगा. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 650-660 रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया है. वहीं मॉर्गन स्टैनली ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर “ओवरवेट” रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस ₹750 है. वहीं सिटी ने इस स्टॉक पर “न्यूट्रल” रेटिंग दी है, जिसका टारगेट ₹625 है. वहीं नुवामा ने “रिड्यूस” रेटिंग दी है, उनके मुताबिक इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹530 हैं.