5 साल में 7400% रिटर्न! अब देगा बोनस, 52 वीक हाई के साथ लगा अपर सर्किट; ₹1 लाख को बनाया ₹75 लाख

ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर गुरुवार को 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर विचार करने की घोषणा की है. यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है, जिसने 5 साल में 7,400 फीसदी रिटर्न दिया. ऑटोराइडर्स प्रीमियम कार रेंटल सर्विस देने वाली चुनिंदा कंपनियों में शामिल है.

मल्टीबैगर रिटर्न Image Credit: money9live.com

Multibagger Returns Stock: ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को तेजी का रुख अपनाते हुए 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाकर नया ऑल-टाइम हाई बनाया. शेयर का भाव पिछले दिन के बंद भाव 2,147.90 रुपये से बढ़कर 2,255.25 रुपये पर पहुंच गया. यह उछाल कंपनी के बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना के चलते आया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि सोमवार, 29 सितंबर 2025 को शाम 4:00 बजे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक के एजेंडे में, शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार शामिल है.

शानदार रिटर्न का सफर

यह शेयर निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 149.90 रुपये प्रति शेयर से अब तक 1,404 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का रिटर्न देने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक महीने में शेयर ने 88.53 फीसदी का रिटर्न दिया, पिछले एक साल में 1,404.50 फीसदी और बीते 5 वर्षों में 7,400 फीसदी का रिटर्न दिया है. किसी ने अगर 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह अब 75 लाख रुपये बन गया होता.

कैसा है फाइनेंस

कंपनी का मार्केट कैप 125 करोड़ रुपये है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने 39 फीसदी CAGR के साथ मजबूत प्रॉफिट दर्ज किया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में कंपनी की नेट सेल्स 86.14 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 8.38 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का P/E रेशियो 14.19 है, जो इंडस्ट्री P/E 46.04 से काफी कम है. कंपनी का ROE 16.93 फीसदी है.

क्या करती है कंपनी

ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 1994 में हुई थी. यह ऑटोराइडर्स ग्रुप का हिस्सा है और भारत में प्रीमियम कार रेंटल सर्विस प्रदान करती है. कंपनी सेल्फ-ड्राइव और ड्राइवर के साथ दोनों तरह की सर्विस देती है और देश में सेल्फ-ड्राइव रेंटल देने वाली चुनिंदा कंपनियों में शामिल है. कार रेंटल के अलावा, कंपनी एयरपोर्ट ट्रांसफर सर्विसेज और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज भी ऑफर करती है.

यह भी पढ़ें: रॉकेट की तरह भाग रहा ये शेयर, 114 से ₹359 पहुंचा स्टॉक, कभी करता था ₹935 पर ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.