रॉकेट की तरह भाग रहा ये शेयर, 114 से ₹359 पहुंचा स्टॉक, कभी करता था ₹935 पर ट्रेड
इस शेयर में लगातार रैली देखने को मिली है. हालांकि इसमें गिरावट भी काफी बड़ी रही थी. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 112.59 फीसदी चढ़ चुका है. विदेशी निवेशकों की इसमें 1.89 फीसदी की हिस्सेदारी है. कंपनी ने अगस्त 2022 में 10 फीसदी (0.2 रुपये प्रति शेयर) का इंटरिम डिविडेंड दिया था.
GRM Overseas Share Price: गुरुवार को GRM ओवरसीज लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली, जो इसके पिछले क्लोज 359.85 रुपये से ऊपर रहा. साथ ही शेयर में भारी वॉल्यूम देखने को मिला. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,300 करोड़ रुपये से ऊपर है. जनवरी 2020 में यही शेयर 935 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था. इसके बाद ऐसी बिकवाली आई कि शेयर अप्रैल 2024 में 114 रुपये के भाव पर चला गया था, जिसके बाद से इसमें शानदार तेजी देखने को मिली है.
नया ऑफिस
GRM Overseas Limited देश की FMCG पैकेज्ड फूड कंपनी है. कंपनी ने 25 सितम्बर 2025 को गुरुग्राम (सेक्टर 44) में अपना नया कॉरपोरेट ऑफिस शुरू किया. कंपनी का कहना है कि इस कदम से प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, MARCOM और क्लाइंट एंगेजमेंट जैसी मुख्य टीमों को एक छत के नीचे लाया जा सकेगा. इससे एफिशिएंसी और टैलेंट डवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा.
कंपनी का सफर
GRM की शुरुआत 1974 में एक चावल प्रोसेसिंग और ट्रेडिंग हाउस के तौर पर हुई थी. आज यह भारत के टॉप 5 चावल एक्सपोर्टर्स में से एक है और 42 देशों में अपनी मौजूदगी रखता है. इसके तीन प्रोसेसिंग यूनिट हरियाणा और गुजरात में हैं, जिनकी सालाना क्षमता 4.40 लाख MT है. कंपनी अपने प्रोडक्ट “10X”, “हिमालया रिवर” और “तानुश” जैसे ब्रांड नामों से बेचती है और D2C सेल्स पर भी फोकस कर रही है.
इसे भी पढ़ें- एथेनॉल कंपनी का IPO मचा रहा धमाल! 3 दिन में GMP ₹54 से 80 पहुंचा, ₹14,880 से लगाएं दांव
शेयरों का हाल और FIIs की हिस्सेदारी
- GRM ओवरसीज का शेयर 25 सितंबर ( 3:38 PM ) तक 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 373.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- बीते हफ्ते में स्टॉक 5.84 फीसदी चढ़ा है.
- पिछले क्वार्टर में 2.87 फीसदी ऊपर और पिछले एक साल में 39.93 फीसदी की तेजी दी है.
- कंपनी का मार्केट कैप 25 सितम्बर 2025 तक 2,294.26 करोड़ रुपये है.
- बीते 5 साल में इसने 1700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 176.95 रुपये का लो और 397.60 रुपये का हाई बनाया है.
- इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये है.
- विदेशी निवेशकों की इसमें 1.89 फीसदी की हिस्सेदारी है.
- शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 112.59 फीसदी चढ़ चुका है.
फाइनेंशियल्स और डिविडेंड
- Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 334.43 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 19.09 करोड़ रुपये और EBITDA 31.61 करोड़ रुपये रहा.
- कंपनी ने अगस्त 2022 में 10 फीसदी (0.2 रुपये प्रति शेयर) का इंटरिम डिविडेंड दिया था.
- GRM ओवरसीज का PE रेश्यो 36.82 और PB रेश्यो 5.87 है.
इसे भी पढ़ें- इस ₹5 के शेयर में बड़ी हलचल! 52 वीक लो से 42% चढ़ा, अब डिविडेंड पर आया धमाकेदार अपडेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.