इस ₹5 के शेयर में बड़ी हलचल! 52 वीक लो से 42% चढ़ा, अब डिविडेंड पर आया धमाकेदार अपडेट

कंपनी के बोर्ड की बैठक 4 अक्टूबर 2025 को होने वाली है, जिसमें अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा। हालिया तेजी और डिविडेंड की उम्मीद ने छोटे निवेशकों के बीच इस 10 रुपये से नीचे वाले पेनी स्टॉक को चर्चा में ला दिया है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के लो से 42 फीसदी चढ़ चुका है.

₹5 के शेयर में बड़ी हलचल! Image Credit: Canva

Sacheta Metals Ltd जो एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील किचनवेयर बनाने वाली भारत की कंपनियों में से एक है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 4 अक्टूबर 2025 को होगी. इस बैठक में अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर विचार किया जाएगा. इस खबर के बाद इसके शेयरों में हलचल देखने को मिला है. एक हफ्ते में शेयर में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. जनवरी 2022 में शेयर 11 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. कंपनी के शेयर अपने एक साल के लो से 42 फीसदी चढ़ चुका है.

सोर्स-BSE

कंपनी का बैकग्राउंड

1990 में बनी Sacheta Metals, एलुमिनियम और स्टेनलेस स्टील किचनवेयर की बड़ी निर्माता है. इसके पोर्टफोलियो में एलुमिनियम बर्तन, कास्टिंग्स, शीट्स, नॉन-स्टिक कुकवेयर, प्रेशर कुकर, फॉइल्स, कॉइल्स, पीपी शीट्स और घर के इस्तेमाल के दूसरे प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी स्टेनलेस स्टील किचनवेयर की भी बड़ी निर्माता है और लगातार बढ़ती घरेलू जरूरतों को पूरा करती है.

कंपनी के पास अत्याधुनिक मशीनरी और मॉडर्न प्रोडक्शन फैसिलिटीज हैं. यही वजह है कि यह अलग-अलग शेप, साइज और डिजाइन में स्टैंडर्ड और कस्टमाइज्ड दोनों तरह के प्रोडक्ट बना पाती है. कंपनी का फोकस हमेशा क्वालिटी और इनोवेशन पर रहता है.

शेयर का हाल

आज के कारोबार (25 सितम्बर 2025) में Sacheta Metals का शेयर लाल निशान में है और 0.97 फीसदी टूटकर 5.12 रुपये पर कामकाज कर रहा था. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में इसने करीब 28 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन महीनों में स्टॉक 16.63 फीसदी ऊपर गया है, जबकि एक साल में मामूली 0.79 फीसदी की बढ़त दी है. 5 साल में इसने 47 फीसदी की तेजी दिखाई है. जनवरी 2022 में शेयर 11 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था. उसके बाद से इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.

सोर्स- TradingView

इसे भी पढ़ें- इन 3 पावर स्टॉक्स में है स्‍ट्रेंथ! अपने इंडस्ट्री में सस्ते, P/E रेश्यो से जानें पूरी कुंडली

कंपनी के फाइनेंशियल्स

Sacheta Metals का मार्केट कैप 64 करोड़ रुपये है. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 21.04 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि नेट प्रॉफिट 0.4 करोड़ रुपये और EBITDA 1.3 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का PE रेशियो 29.63 और PB रेशियो 1.24 है. यह अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से अब तक 42.62 फीसदी चढ़ चुका है.

इसे भी पढ़ें- एथेनॉल कंपनी का IPO मचा रहा धमाल! 3 दिन में GMP ₹54 से 80 पहुंचा, ₹14,880 से लगाएं दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.